Raid 2 Box Office Collection Day 34: रैड 2 का दबदबा बरकरार 34 वे दिन भी की धाकड़ कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 34: अजय देवगन की रैड 2 का तूफान अभी देखने को मिल रहा है रोजाना ये क्राइम थ्रिलर फिल्म लोगों को अपने जाल में फसाते हुए नजर आ रही है। जिससे कई फिल्मों और कई दिनों के बाद भी ये अजय की ये मूवी जबरदस्त कारोबार कर रही है। जो दर्शा था कि, रैड 2 हिट कमाई के साथ इसकी कहानी भी जबरदस्त कामयाब रही है। जिसकी बजह से ये अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कल की कमाई भी तगड़ी रही है चलिए जानते है अजय की रैड 2 ने अपने 34 वे कितनी कमाई की है।

Raid 2 Box Office Collection

राज कुमार गुप्ता के सहयोग से निर्देशित की गई क्राइम थ्रिलर मूवी रैड 2 का 2025 में भी जबला देखना को मिला है जो इसके पहले पार्ट साल 2018 में भी दिखाया था। इस बार रैड से ज्यादा कमाई कर चुकी है जिसकी बजह लेखक द्वारा क्रिएट की गई रोमांचित कहानी जिसे फिर से राज कुमार गुप्ता ने अपने डायरेक्शन से सस्पेंस फिल्म बना दिया हैं। फिल्म में उनका निर्देशन कमाल का रहा है। जिससे ये फिल्म इस बार भी सुपरहिट कमाई से चूंकि नहीं है।

4 हफ्ते के बाद रैड 2 दिखा रही जलबा

अजय देवगन जिन्होंने फिर से अपनी नई मूवी से कमाल कर दिया है हालांकि आजाद उस तरह की कमाई नहीं कर सकी थी किन्तु उससे पहले सिंघम अगेन के रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कारोबार किया था ऐसे में अब 1 एक महीने पहले दस्तक देने वाली रैड 2 ने अपनी कमाई से जबरदस्त जलबा दिखाया है जो दुनिया भर से 200 करोड़ को पार कर चुकी है। लेकिन भारत से 200 करोड़ से दूर है लेकिन 200 करोड़ भारत से भले ही न कमाए किन्तु अब इसका सुपरहिट कलेक्शन हो चुका हैं।

जहा ये हर रोज मोटी कमाई के साथ अपने लाइफटाइम कलेक्शन में करोड़ो रुपये जोड़ रही है कल भी मोटा कलेक्शन रहा है चलिए जानते है रैड 2 का 34 वे दिन का कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 34

रैड 2 को लेकर विशेषज्ञों ने जो उम्मीदें लगाई थी कि, ये फिल्म खाली पड़े सिनेमाघरों को भीड़ में तब्दील करके शानदार कलेक्शन कर सकती है। क्योकि रिलीज से पहले रैड 2 ने एक अच्छा खासा माहौल बना रखा हैं जिससे इसने ओपनिंग डे से लेकर पहले वीक तक रैड 2 का 2025 में रिकॉर्ड कलेक्शन रहा है जो छावा के बाद दूसरा स्थान था। फ़िहलाल रिलीज हुए 34 दिन हो चुके है लेकिन रैड 2 का अभी भी दबदबा देखने को मिल रहा है कल इसने 42 लाख की कमाई की, जिससे सेकनिल्क के अनुसार 34 दिनों का नेट कलेक्शन रैड 2 का 169.32 कलेक्शन रुपये का हो चुका हैं।

Raid 2 Box Office Collection Day 34
Raid 2 Box Office Collection Day 34

रैड 2 की डे वाइज़ कमाई

Day Indian Net Collection
Week 1 95.75 करोड़ रुपये
Week 2 40.6 करोड़ रुपये
Week 3 20.5 करोड़ रुपये
Day 23 1 करोड़ रुपये
Day 24 1.85 करोड़ रुपये
Day 25 2.4 करोड़ रुपये
Day 26 0.75 करोड़ रुपये
Day 27 0.85 करोड़ रुपये
Day 28 0.7 करोड़ रुपये
Day 29 0.7 करोड़ रुपये
Day 30 0.6 करोड़ रुपये
Day 31 1.15 करोड़ रुपये
Day 32 1.5 करोड़ रुपये
Day 33 0.55 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 34 0.42 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 169.2 करोड़ रुपये

रैड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा है?

231.3 करोड़ की हो चुकी है। ऐसे में अब लग रहा है शायद अजय देवगन की रैड 2 दुनिया भर से 250 करोड़ की कमाई न करना शाके, क्योकि 5 और 6 जून को दो बड़ी मूवी रिलीज होंगी।

Disclaimer: ध्यान डे रैड 2 के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हमारे द्वारा इन आंकड़ों का दावा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment