Saiyaara Box Office Collection Day 3: सैयारा ‘सितारे जमीन पर’ को पछाड़ पहले संडे को रच रही इतिहास, जानिए कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 3: इस समय बॉक्स ऑफिस पर अनएक्सपेक्टेड प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। क्योकि फिल्म में दो न्यूकमर्स है। कोई बड़ा स्टार कलाकर नहीं है फिर भी ये नई फिल्म टिकट घर पर इतिहास बना रही है। जी हा आशिक़ी 3 जैसी यादगार फिल्म बनाने वाले मोहित सूरी की ‘सैयारी’ ने अपने आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इससे पहले हिन्दी सिनेमा में कुछ डेब्यू कलाकारों की फिल्में है जिन्हों ने अपनी कमाई से सभी को हैरान किया था।

फ़िहलाल जहा सैयारा ने पहले दिन बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है। किन्तु दूसरे दिन भी इसने ‘सितारे जमीन पर’ को धूल चटा दी है। जबकि आज पहले और दूसरे दिन से ज्यादा चौंकाने वाली है। क्योकि आज सैयारा का फर्स्ट संडे है। जिससे कमाई अपेक्षा से ज्यादा नजर आ रही है चलिए जानते है। Saiyaara Day 3 Collection कितना कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection डे 3 रिपोर्ट के बारें में

म्यूजिकला ड्रामा फिल्म सैयारा जो दो प्रेमी के बीच की कहानी को दिखाती है। जिसमे दोनों के संघर्षों को दिखाया गया है। कि, कैसे करीब आने के बाद दोनों के रिस्तों में दरार आ जाती है। अहान पांडे प्रेमी के रूप में संगीतकार की भूमिका में नजर आए है। जबकि उनकी प्रेमिका के रोल में अनीता पड्डा एक गीतकार की भूमिका में नजर आई है। ये इमोशनल रोमांटिक कहानी इन दोनों डेब्यू कलाकारों के कंधे पर टिकी हुई है। जो न केवल यंग ऑडीयंस को दिल में उतर रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी सराहनीय प्रदर्शन कर रही है।

पछाड़ा सितारे जमीन पर मूवी को

दरअसल कल अहान पांडे की फिल्म का सेकंड डे था जहा इसने पहले दिन केसरी 2, जाट, रैड 2, स्काई फोर्स जैसी 2025 की बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है। किन्तु दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन बेजोड़ रहा है। कमाए 26 करोड़ रुपये जिससे ये ‘सितारे जमीन पर’ मूवी से भी आगे पहुंच चुकी है। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार आमिर खान की इस सुपरहिट फिल्म ने सेकंड डे पर 21.5 करोड़ का कारोबार किया था। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 2 दिनों से सैयारा ने 50 करोड़ के करीब पहुंचते हुए 47.5 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection Day 3

आज की अवस्था पर अंजर डाले तो, मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई, सैयारा का आज पहला संडे है। ऐसे में आज जो रिकॉर्ड कलेक्शन आ आहे है। उसे देखकर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए, क्योकि शुरुआती 2 दिनों में ये असाधारण परफॉरर्मेंस दिखा चुकी है। सैयारा मूवी की जो तीसरे दिन की ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है। वो काफी कमाल की है। जिससे ये 32 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर सकती है। तीसरे दिन 35.75 करोड़ की कमाई की।

Saiyaara Box Office Collection Day 3
Saiyaara Box Office Collection Day 3

Saiyaara Day Wise Collection लाइव आंकड़े

DayIndian Net Collection
Day 121.5 करोड़ रुपये
Day 226 करोड़ रुपये
Day 335.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई83.25 करोड़ रुपये

तीन दिनों में हिट की दावे दारी बनी सैयारा

अहान पांडे और अनीता पड्डा की ये फिल्म तीन दिनों में अपने लाजवाब प्रदर्शन से हिट की दावेदारी बन चुकी है। क्योकि रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पर कुल लागत 60 करोड़ की आई है। जबकि आज तीसरे दिन के बदोलत 60 करोड़ को पार कार रही है। जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है। इतना ही नहीं जिस तरह बॉक्स ऑफिस तेजी से कदम बढ़ा रही है। ये कहना गलता नहीं होगा, सैयारा 7 दिनों के हफ्ते में ही 100 करोड़ कमाकार अपने लाइफटाइम में 150 करोड़ से ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर का टैग भी हासिल करे। उसके लिए सैयारा को वर्किंग डेज में कमाल करना होगा।

Saiyaara Box Office Collection Worldwide

बता दे कि, सैयारा का जलबा भारत में ही सीमित नहीं है। बल्कि इसने विदेशों में भी अपनी श्रेष्टता सिद्धि की है। क्योकि बहा इसकी कमाई 3.5 करोड़ की पहले दिन की रही है। जो किसी भी डेब्यू कलाकारों की फिल्म के लिए ओवरसीज से पहला दिन की इतनी कमाई प्रभावशाली मानी जाती है। हालांकि अभी दूसरे दिन के कलेक्शन अपडेट नहीं हुए है। जो जल्द आने वाले है।

Disclaimer: कलेक्शन की ज़िम्मेदारी Utsuk Khabr नहीं लेता है। ये रिपोर्ट Sacnilk के मुताबिक बताई गई है। जिसमे थोड़ा अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment