Saiyaara Box Office Collection Day 40: सैयारा का जादू नहीं हुआ खत्म, 40वें दिन भी कर रही तगड़ी कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 40: 2025 में छावा के बाद यदि किसी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की वो, म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ है जिसका प्रभाव यंग ऑडीयंस पर खूब देखने को मिला था। जिससे इस बॉलीवुड फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए थे। जो अभी भी वॉर 2 और कुली के सामने न केवल सिनेमाघरों में मौजूद है। बल्कि कमाई भी शानदार कर रही है। हालांकि कमाई के आंकड़े लाखों में है। दरअसल सैयारा को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके है आज इसका 40 वां दिन है चलिए जानते है Saiyaara Day 40 तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

Saiyaara Box Office Collection डे 40 रिपोर्ट के बारें में

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ जो मोहित सूरी की और से डायरेक्ट की गई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी। जिसमे दो प्रेमियों की संघर्ष भरी कहानी को दिखाया गया था। जो यंग ऑडीयंस को रुल देने वाली स्टोरी के साथ फुल एंटरटेनर रोमांचक फिल्म थी। जिसमे कमाल का म्यूजिक और अहान पांडे, अनीत पड्डा की शानदार डेब्यू जोड़ी देखने को मिली थी। जिनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री का प्रभाव लोगों पर खूब चढ़ा था। ऐसे में अब सैयारा को रिलीज हुए 39 दिन हो चुके है। जहा ये अभी भी सिनेमाघरों में मौजूद है।

सैयारा ने 39 दिनों में कर डाली इतनी कमाई

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इसकी शुरुआत 20 करोड़ से अधिक कलेक्शन के साथ हुई थी। जिसने अब तक 300 करोड़ से अधिक कारोबार कर लिया है। पहले, दूसरे और तीसरे हफ्ते में रिकॉर्ड कमाई करने के बाद चौथे हफ्ते से कुल 14 करोड़ कारोबार कर पाई थी। जबकि 5 वें हफ्ते में काफी बड़ा ड्रॉप आया था। जिसका कलेक्शन कुल 2.95 करोड़ सात दिनों का रहा था। तो वही कल सैयारा का 39वां दिन था। जहा इसने 25 लाख रुपये कमाए, इस संडे को इसने 80 लाख कमाए थे। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 39 दिनों से सैयारा 327.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Saiyaara Box Office Collection Day 40

आज भी इसकी कमाई जारी है। दरअसल सैयारा इस समय छठे हफ्ते में चल रही है। जहा ये ऋतिक रोशन की वॉर 2 के सामने लाखों में कमाई कर रही है। जो दिखाता है दर्शकों का झुकाब अभी भी सैयारा की तरफ खत्म नहीं हुआ है। यही कारण है। सैयारा ने आज 40वें दिन आज 0.3 करोड़ की कमाई की।

Saiyaara Box Office Collection Day 40
Saiyaara Box Office Collection Day 40 की रिपोर्ट के बारें में

Saiyaara Day Wise Collection इस प्रकार है

वीक 1172.75 करोड़ रुपये
वीक 2107.75 करोड़ रुपये
वीक 328.25 करोड़ रुपये
वीक 414.1 करोड़ रुपये
डे 290.5 करोड़ रुपये
डे 300.5 करोड़ रुपये
डे 310.6 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.35 करोड़ रुपये
डे 340.35 करोड़ रुपये
डे 350.3 करोड़ रुपये
डे 360.35 करोड़ रुपये
डे 370.7 करोड़ रुपये
डे 380.8 करोड़ रुपये
डे 390.25 करोड़ रुपये
डे 400.30 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई328.20 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी रचा इतिहास

सैयारा का कारनामा देश में ही सीमित नहीं है। इसने कमाल की स्टोरी और अभिनय के दम पर विदेशी ऑडीयंस को भी काफी संतुष्ट किया है। यही कारण है कि, 160 करोड़ रुपये विदेशों से कमाकर 2025 में सबसे बड़ी फिल्म बनी है। विदेशों से ये कलेक्शन छावा से अधिक है। साथ ही दुनिया भर से भी 545 करोड़ का इतिहासिक कलेक्शन सैयारा 39 दिनों में कर चुकी है। फ़िहलाल देखते है ‘परम सुंदरी’ के रिलीज के बाद सैयारा सिनेमाघरों से बाहर होती है या नहीं।

Disclaimer: ध्यान दे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैयारा के 40 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment