Saiyaara Box Office Collection Day 5: 100 करोड़ को पार करके सबसे फास्ट 100 करोड़ कमाने वाले सैयारा

Saiyaara Box Office Collection Day 5: वर्किंग डेज में भी मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फ़िल्म ने कमाल करके बता दिया की इसे 200 करोड़ की एंट्री लेने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि फायनली कल अनएक्सपिक्टेड प्रदर्शन करके 100 करोड़ को पार को पार कर चुकी, जिससे सैयारा ने 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है. इतना ही नहीं आज भी ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ अंदाज आज भी देखने मिल रहा, जो इसे 5 वें दिन फिर से एक बड़े कलेक्शन की और लेकर जा रहा है. जिसे आप नीचे पढ़ सकते है। चलिए जानते है आज अहान पांडे की Saiyaara Day 5 Collection कितना कर लिया है.

Saiyaara Box Office Collection- कल भी मचाया धमाल

यश राज फिल्म्स के बैनर तले सैयारा जिसकी लबस्टोरी ने सभी सिनेमा प्रेमियों का ध्यान खीच है. कमाल का डायरेक्शन, म्यूजिक और अहान पांडे और अनीता पांडे की दमदार कैमिस्ट्री जो लोगो को थियटर में लास्ट तक बांधे रख रही है. जिससे फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने सभी को हैरान कर रही है. ख़ास कर पहले सन्डे को 35.75 करोड़ का कारोबार करके न केबल लोगों को चौंकाया बल्कि निर्माता को भी हैरान किया होगा.

फिहलाल वर्किंग डेज में भी सैयारा की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. कल इसका सोमबार था जिसके आंकड़े 22.50 करोड़ के रहे है. ऐसे में पिछले तीन दिनों के रिकॉर्ड कलेक्शन को मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार ‘सैयारा’ ने चार दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. आई जानते है आज की कमाई

Saiyaara Box Office Collection Day 5

नए कालकारों की प्रभावशाली कैमिस्ट्री बॉक्स ऑफिस अन्य फिल्मों की तुलना में दबदबा दिखा रही है। सैयारा आज 5 वें दिन 120 करोड़ को पार करने वाली है. आज कामकाज वाले दिन के बाबजूद सैयारा की मजबूत ऑक्योंपेंशी 5 वे दिन फिर से 20 करोड़ को टच करती दिख है. जो इसकी इतिहासिक उपलब्धि को दर्शता है। लाइव आंकड़े Sacnilk.com के अनुसार सैयारा ने 5 वे दिन 0.44 करोड़ की कमाई कर ली है। ये 9 बजे तक के आंकड़े है।

कृपया जरुरी जानकारी के लिए नीचे तक पढ़े

Saiyaara Box Office Collection Day 5
Saiyaara Box Office Collection Report (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सबसे फास्ट 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली बनी सैयारा

महज 60 करोड़ से बनाई गई सैयारी 2025 में सबसे फ़ास्ट 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली फिल्म बन चुकी है. अहान पांडे और अनीता पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफूल 5’ के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया है। दरअसल 4 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब एंट्री मारकर सैयारा 2025 की सेकंड मूवी बन चुकी है। इससे पहले हाउसफुल 5 ने कारनामा 5 दिनों में किया था। और छावा पहले नंबर पर है। जिसमे 3 दिनों में 100 करोड़ के पड़ाव को पार किया था। जबकि अजय की रैड 2 ने 9 दिनों में और सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने भी 8 दिनों में।

सैयारा की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 1 21.5 करोड़ रुपये
Day 2 26 करोड़ रुपये
Day 3 35.75 करोड़ रुपये
Day 4 22.50 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 105.75 करोड़ रुपये
Day 5 0.44 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते

भारत से नेट 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मे

बता दे कि, अब तक 2025 में बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों ने सैयारा से पहले 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। जिसका विवरण हमने निम्न प्राकार दिया है।

100 करोड़ क्लब (केवल इंडियन नेट कलेक्शन)

फिल्म का नाम रिलीज डेट 2025
स्काई फोर्स 24 जनवरी
छावा 14 फरवरी
सिकंदर 30 मार्च
रैड 2 1 मई
हाउसफुल 5 6 जून
सितारे जमीन पर 20 जून
सैयारा 18 जुलाई

Disclaimer: कलेक्शन Sacnilk की रिपोर्ट पर आधारित है। ध्यान दे कलेक्शन अपडेट होते रहते है। रिपोर्ट में बदलाव और आंकड़ो में अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment