Sikandar Trailer: सिकंदर के ट्रेलर ने मचाया तहलका आ रही ईद पर सबसे बड़ी फिल्म

Sikandar Trailer: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म के ट्रेलर के लिए हर कोई एक्साइटेड था लेकिन एक्शन और रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हो चुका है जी हा निर्माता ने काफी देर कर करते हुए सिकंदर का ट्रेलर जारी कर दिया है। जिसमे सलमान खान का धासु स्टाइल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर को लेकर जैसे सोचा रहा था वैसा ही निकला आइए जानते सिकंदर के ट्रेलर की महत्वपूर्ण जानकारी।

Sikandar Trailer हुआ रिलीज

सलमान खान के फैंस इस साल सिकंदर के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि हर बार ही उनकी फिल्मों को लेकर फैंस का जोश हाई रहता है लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही फैंस इस फिल्म पर भरोसा जता रहे है। क्योकि पिछले कई समय उनके फेवरेट सुपरस्टार बड़ी स्क्रीन पर नजर नहीं आए है ऐसे मे दर्शको के बीच मे उनकी सिकंदर को लेकर दर्शको के बीच जबरदस्त महौल देखने को मिल रहा है। जिसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाना स्टार्ट कर दिया हैं।

जी हा दरअसल आज सुबह से ही सलमान के फैंस इसके ट्रेलर पर नजरे बना रखा थी। जिसे अब रिलीज कर दिया है। ट्रेलर ने सुबह से ही लोगो को काफी इंतेजार कराया हैं। फ़िहलाल एक्शन और जबरदस्त डायलॉग के साथ सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

उम्मीदें से बेहतर निकला सिकंदर का ट्रेलर

सिकंदर का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो उम्मीदें इसके टीजर को देखकर लगाई जा रही थी वो गलत साबित हुई। टीजर भले ही जनता इंप्रेस नहीं कर पाया लेकिन ट्रेलर टीजर से कही ज्यादा एंटरटेनर है जिसमे एक्शन के साथ लव एंगल को भी दिखाया गया है। ट्रेलर मे सलमान खान काफी कॉन्फिडेंस दिखे है। जो टीजर मे नजर नहीं आया था। ट्रेलर देख कर पता लगता है सिकंदर एक पॉलिटिकल फिल्म होने वाली है। जिसमे सलमान खान और रश्मिका मंदाना के लव एंगल को भी दिखाया जाएंगा, सलमान खान का किरदार अन्याय के खिलाफ होंगा। साथ ही ट्रेलर मे उनका गुंडा अवतार भी दिखाया है जिन पर वांटेड का टैग हैं।

ट्रेलर मे क्या है

एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन मे बनी सिकंदर के ट्रेलर के शुरुआत मे ही सलमान खान के पोस्टर पर वांटेड लिखा होता जिसके बाद सलमान की धमाकेदार एंट्री होती है। बाद मे आइनकी फाइट शुरू होती है जहा वे गुंडे को मारते हुए नजर आ रहे है। ट्रेलर के स्क्रीन के टाइम मे ज्यादा तर सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना को दिखाया गया है। जिससे साफ पता लगा रहा है एक्ट्रेस उनकी प्रेमिका के रूप मे होंगी।

सलमान खान की सिकंदर कब होंगी रिलीज

इसकी रिलीज की बात करें तो, सिकंदर को दुनिया भर मे 10 अप्रैल को बड़े पैमाने पर कई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएंगा। इसकी एडवांस बुकिंग विदेशो म हो चुकी तो वही भारत मे सिकंदर की एडवांस बुकिंग 27 मार्च से शुरू हो सकती है। फिल्म मे काजल अग्रवाल और शरमन जौशी भी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment