Sikandar Trailer: जिसका इंतेजार वो खत्म हो चुका है दरअसल सिकंदर की रिलीज डेट सिर पर आ रही थी लेकिन निर्माता फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब जाकर फायनली इंतेजार खत्म हो चुका है जो फैंस के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है दरअसल सलमान खान ने सिकंदर के ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। आइए जानते कब आ रहा आपकी मोबाइल स्क्रीन पर इसका ट्रेलर, और किस चैनल पर रिलीज होने वाला है।
Table of Contents
सिकंदर के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित हो चुकी हैं
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जिनकी फिल्में उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होती है। ऐसे मे जब भी एक्टर की फिल्म रिलीज होती है तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड उनके फैंस होते है। ऐसी ही उनकी आगामी फिल्म को लेकर सभी की निगाहें टिकी हुई, जिसके ट्रेलर को लेकर तो, दर्शक काफी एक्साइटेड है। लेकिन ट्रेलर की रिलीज मे देरी होना फैंस इस फैसले से खुस नहीं थे लेकिन अब इंतेजार खत्म हो चुका है। क्योकि सिकंदर के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित हो चुकी हैं।
कल इस यूट्यूब चैनल पर होंगा रिलीज
कई समय से इंतेजार कर रहे ट्रेलर को लेकर अब जाकर सलमान खान ने खुसखबरी दी है। दरअसल सिकंदर के ट्रेलर की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद एक्टर ने दी सलमान खान के अनुसार कल 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर रिलीज किया जाएंगा, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया की रिलीज टाइम क्या होने वाला है लेकिन उम्मीदें है सिकंदर का ट्रेलर सुबह के समय 12 बजे से पहले रिलीज किया जाएंगा।
आपको बता दे कि, सिकंदर का ट्रेलर NadiadwalaGrandson यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएंगा। ऐसे मे स्पष्ट हो जाएंगा कि आखिर फिल्म की कहानी क्या रहने वाली है। साथ ही पता चलने वाला है सिकंदर ओपनिंग डे पर क्या कमाल करने वाली है यदि ट्रेलर को ऑडीयंस का शानदार रिस्पांस मिला है तो, ये ओपनिंग डे पर इतिहास रचने वाली हैं।
200 करोड़ मे बनकर तैयार हुई सिकंदर
बता दे कि, सिकंदर फुल एक्शन और शानदार वीएफ़एक्स के साथ बड़ी स्क्रीन पर पेश होने वाली हैं। जिसका बजट भी निर्माता ने तगड़ा रखा है। रिपोर्ट के अनुसार ये 200 करोड़ रुपये मे बनकर तैयार हुई है। जो इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के लिए ज्यादा नहीं है। लेकिन ये सब निर्भर करता है जानते के मूड पर, फ़िहलाल जाने माने निर्देशक एआर मुरुदॉस इसे दायरेक्ट कर रहे है। जो साजिद नाडियाड द्वारा उत्पादित है। जिसमे रश्मिका मंदाना फ़ीमेल लीड रोल मे है इनके साथ काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे। सिकंदर को बड़े स्तर पर 30 मार्च ग्रैंड रिलीज किया जाएंगा।