Sikandar Box Office Collection Day 14: सलमान खान की जाट के सामने सिकंदर का ऐसा हो चुका हाल

Sikandar Box Office Collection Day 14: सिकंदर जिसे निर्माता और डायरेक्टर ने फूल जोश और कॉन्फिडेंस के साथ ईद जैसी बड़े मौके पर रिलीज किया था जिसका इंतेजार लगभग हर सिनेमा प्रेमी को था खास तौर पर भाईजान के फैंस को जिन्हें ये फिल्म फुल पैसा वसूल एक एंटरटेनर फिल्म बताया है। लेकिन अब सनी देओल की जाट आते ही सिकंदर ने जो कमाई वो हैरान करने वाली है जबकि रिलीज हुए 2 हफ्ते नहीं हुए है।

लेकिन सिकंदर का जो पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन रहा है उसने मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है दरअसल कल सिकंदर का 13 वां दिन जिसके आंकड़े आए है जिसने काफी खुछ कह कह दिया है तो वही आज इसका 14 वां दिन जिसकी कमाई आज भी कमजोर दिख रही है आइए जानते Sikandar Day 14 Collection के बारें ये आज कितना कलेक्शन कर रही है।

Sikandar Box Office Collection

साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास के निर्देशन मे बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसे निर्माता की तरफ से एक्शन, इमोशन और मसालेदार ड्रामा फिल्म बताया गया था लेकिन रिलीज के दौरान के सिकंदर सभी ऑडीयंस के दिल जीत नहीं पाई है इसे दर्शको की तरह मिक्स रिव्यूज मिले थे। हालांकि सलमान के फैंस ने इसे एंटरटेनर फिल्म बताया था। लेकिन इसके बावजूद भी अब इसकी कमाई मे बड़ा ड्रॉप देखने को मिल रहा है। जो सिकंदर के सही संकेत नहीं है। जिससे लग रहा शायद सिकंदर अपने बजट को रिकवर न करे।

जाट ने बिगड़ा सिकंदर का गेम

दरअसल जाट की रिलीज से पहले सिकंदर हर रोज अपने वर्किंग डे मे करोड़ो रुपये मे बिजनेस कर रही थी लेकिन जाट के आते ही इसकी कमाई काफी गिरावट आई है सिर्फ गिरवट ही नहीं बल्कि सिकंदर का कलेक्शन लाखो मे आ चुका है। जिसकी बजह से इस पर बूरा संकट आते हुए दिख रहा है। जी हा सनी देओल की जाट को जनता का खूब सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है ऐसे मे आने वाले छुट्टी के 2 दिनों का फायदा जाट को मिल सकता है क्योकि सिकंदर सीमित लोगो को ही आकर्षित कर पा रही है।

जिसकी बजह से इसका टोटल कलेक्शन महज 100 करोड़ से ज्यादा है जी हा 26 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली सिकंदर ने 8 वे दिन के 4.75 करोड़ के बाद 9 वे दिन घटकर 1.5 करोड़ के रहे 10 वे दिन 1.5 करोड़ 11 वे दिन 1.35 करोड़ तो वही 12 वे दिन जाट के सामने महज 70 लाख रुपये और कल भी सिकंदर की कमाई मे काफी गिरावट रही है इसने 13 वे दिन कुल 30 लाख की रही जिससे टोटल कलेक्शन सिकंदर ने 13 दिनों से 108 करोड़ का कर लिया है।

Sikandar Box Office Collection Day 14

आज की बात करें तो, सिकंदर ने अपने तीसरा हफ्ते मे एंट्री मार ली है ऐसे मे आज इसका 14 वां दिन है लेकिन आज भी जाट का बोलबाला दिख रहा है जिसकी बजह से सिकंदर की ऑक्यूपेंशी कुछ खास नहीं दिख रही है। उम्मीदें है सिकंदर 14 वे दिन लगभग 40 लाख का कलेक्शन कर सकती है। सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट के अनुसार 8 बजे तक सेकंदर ने आज 13 वे दिन 0.24 तक ही कमाई की है।

Sikandar Box Office Collection day 14
Sikandar Box Office Collection day 14

Sikandar Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 126 करोड़ रुपये
Week 229 करोड़ रुपये
Week 319.5 करोड़ रुपये
Week 49.75 करोड़ रुपये
Week 56 करोड़ रुपये
Day 63.35 करोड़ रुपये
Day 74 करोड़ रुपये
Day 84 75 करोड़ रुपये
Day 91.75 करोड़ रुपये
Day 101.5 करोड़ रुपये
Day 111.35 करोड़ रुपये
Day 120.07 करोड़ रुपये
Day 130.3 करोड़ रुपये
टोटल कमाई108.15 करोड़ रुपये
Day 14 (आज)0.24 करोड़ रुपये (8 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते हैं

Sikandar Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ की हो चुकी है इसकी जानकारी इसके निर्माता ने दी है जिसमे रिपोर्ट मे बताया गया गया था कि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के आकडे को पर कर चुका हैं।

Note: सिकंदर के घरेलू बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क और रिपोर्ट और वर्ल्डवाइड कमाई निर्मता के मुताबिक 200 करोड़ कसे पार जा चुकी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment