Sikandar Box Office Collection Day 16: सिकंदर की कमाई मे रोड़ा बनी जाट, कर डाली इतनी कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 16: ईसलमान खान की सिकंदर जिसक क्रेज रिलीज से पहले देखना लायक था हालांकि इसका ट्रेलर ऑडीयंस को ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पाया था। लेकिन फिर भी सलमान खान ईद पर कई समय बाद आ रहे थे जिसकी बजह से सलमान के फैंस इनकी सिकंदर के लिए काफी एक्साइटेड थे मगर जब रिलीज हुई तो, ज्यादा दर्शको को आकर्षित नहीं कर पाई, फिल्म समीक्षकों की तरफ से मिले खराब रिव्यूज की बावजूद सिकंदर ने शुरुआती दिनों मे तो अच्छा कलेक्शन किया था।

लेकिन अब इसकी कमाई का बूरा समय स्टार्ट हो चुका है जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। दरअसल जाट की बजह से सिकंदर छुट्टी के दिनों मे भी लाखों मे आ चुकी है इसके कलेक्शन हर रोज घटते जा रहे हैं। जी हा आज सिकंदर के लिए फिर से छुट्टी का दिन है ऐसे मे हॉलिडे होने पर भी आज इसके आंकड़े इतने खास नहीं है। आइए जानते है SikandarDay 16 Collection कितना कर रही है।

Sikandar Box Office Collection

एआर मुरुगदास द्वारा डायरेक्ट की गई सिकंदर जिसे ईद के बड़े मौके पर रिलीज किया गया था। जिसमे उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करती नजर आई है जिसमे अनुभवी अभिनेता रविवार को शरमन जोशी प्रतीक बब्बर जैसे अन्य कालकार नजर आ रहे है। जिसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाड वाला द्वारा किया गया है। फिल्म को बड़े बजट क साथ 30 मार्च को ओवरसीज समेत रिलीज किया गया था।

लेकिन अब जो इसके आंकड़े निकल कर आ रहे हा वो सिकंदर के लिए कुछ खास नहीं रहने वाले है दरअसल जाट के सामने सलमान खान की ये फिल्म काफी कमजोर दिख रही है। बता दे कि, सिकंदर को रिलीज हुए 15 से अधिक का समय हो चुका हैं। लेकिन इसकी कमाई 110 करोड़ के आंकड़े को भी टच नहीं कर पाई है जिसकी सबसे बड़ी बजह जाट और लोगो की तरफ से मिल मिक्स रिव्यूज रहे है।

सिकंदर की कल की ककमाई

सलमान खान की सिकंदर का कल 15 वां दिन जिसकी कमाई की रिपोर्ट सामने आई है जो चौकने वाली है दरअसल कल इसके लिए खास दिन था क्योकि रविवार था लेकिन सामने जाट की बजह से इसके कलेक्शन मे जो कमी देखी गई उसने मेकर्स को निराश किया होंगा दरअसल कल 15 वे दिन सिकंदर ने महज 54 लाख रुपये का कलेक्शन किया था जबकि फिल्म के लिए संडे था। लेकिन ये रविवार का कुछ फायदा नहीं उठा सकी

टोटल भारतीय कमाई पर नजर डाले तो, इसने पहले हफ्ते से 90.25 करोड़ रुपये सेकंड हफ्ते मे 17.55 करोड़ रुपये तो वही सिकंदर ने तीसरे हफ्ते के शुरुआत मे 13 वे दिन 30 लाख रुपये डे 14 को 40 लाख रुपये और कल 15 अप्रैल को संडे के दिन 54 लाख रुपये जिससे को जिससे सिकंदर ने 15 दिनों से टोटल भारतीय कलेक्शन कुल 109 करोड़ का हो चुका का हो चुका है।

Sikandar Box Office Collection Day 16
Sikandar Box Office Collection Day 16

Sikandar Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 26 करोड़ रुपये
Day 2 29 करोड़ रुपये
Day 3 29.5 करोड़ रुपये
Day 4 9.75 करोड़ रुपये
Day 5 6 करोड़ रुपये
Day 6 3.5 करोड़ रुपये
Day 7 4 करोड़ रुपये
Day 8 4.75 करोड़ रुपये
Day 9 1.75 करोड़ रुपये
Day 10 1.5 करोड़ रुपये
Day 11 1.35 करोड़ रुपये
Day 12 0.7 करोड़ रुपये
Day 13 0.3 करोड़ रुपये
Day 14 0.4 करोड़ रुपये
Day 15 0.6 करोड़ रुपये
Day 16 0.26 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 109.36 करोड़ रुपये

Sikandar Box Office Collection Day 16

फ़िहलाल आज इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का 16 वां दिन है ऐसे मे आज भी सिकंदर के लिए छुट्टी का दिन है। लेकिन उसके बावजूद भी ये 1 करोड़ को टच नहीं करती दिख रही है जबकि रिलीज़ हुए मात्र 2 हफ्ते भी नहीं हुए है। मगर हॉलिडे के दिन भी एक करोड़ का टच न करना जो दिखाता है कि, सिकंदर के लिए ऑडीयंस सिकंदर की बजह जाट को तबब्जों दे रही है।

Sikandar Box Office Collection Wordwide

लगभग 200 करोड़ के साथ बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 180 करोड़ का ज्यादा हो चुका है। ऐसे मे देखना होंगा सिकंदर कल वर्किंग डे मे बॉक्स ऑफिस पर किस तारा का प्रदर्शन करती है जो देखने लायक होंगा कि, सिकंदर वर्किंग डे मे कमाई के मामले मे कितना नीचे जाने वाली है।

Note: ये आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। इनमे बदलाव हो सकते है जिनका हम दावा नहीं करते।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment