Sikandar Trailer Release Date: सालमान खान (Salman Khan) की आगमी फिल्म जिसका हाल ही टीजर किया गया हैं। टीजर को लेकर जिस तरह से ऑडीयंस अनुमान लगा रहा थी कि, टीजर रोंगटे या कोई इमोशनल टच होंगा, ऐसा निकला नहीं लेकिन जरा रुकिए यदि आप ऐसा सोच रहे है तो, बड़े पैमाने पर बनाई गई सिकंदर (Sikandar) के जबरदस्त सीन सलमान खान और निर्माता ने ट्रेलर के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन बचा कर रखे है। जिससे बड़ा धमाका होने वाला है। जिसकी रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है आइए जानते सिकंदर ट्रेलर रिलीज के बारें मे।
Table of Contents
Sikandar Trailer Release Date
सलमान खान की अपकमिंग के लिए लगभग सभी ऑडीयंस काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। ऐसे मे हाल ही 27 फरवरी को टीजर रिलीज करके एक्टर ने अपनी फिल्म के लिए फैंस को और एक्साइटेड कर दिया जी हा हाल ही आधिकारिक यूट्यूब चेनल पर सफलता पूर्वक ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। लेकिन जिस तरह से सलमान खान के फैंस टीजर अंदाजा लगा रखा था उससे काफी अलग निकला है। लेकिन फिर अपने टाइटल और सलमान खान के स्टारडम की बजह ये टीजर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ऐसे मे अब ट्रेलर रिलीज किया जाएंगा।
ट्रेलर कर देगा रोंगटे खड़े
सिकंदर के टीजर ने भले ही उस तरह दर्शको के ऊपर छाफ न छोड़ी हो, लेकिन ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला साबित होंगा दरअसल पिछले कई समय से बन रही है सिकंदर का 17 फरवरी को महज 1 मिनट 24 सेकंड का टीजर रिलीज हुआ था। जिसने दर्शको के ऊपर उतनी छाफ न छोड़ी न हो लेकिन जिस तरह डायरेक्टर एआर मुरुदास ने सिकंदर के बारे जो बात कही की ये फिल्म सलमान खान के फैंस के लिए सबसे अलग और यादगार फिल्म साबित होने वाली है उनके फैंस काफी पसंद करने वाले है। उस हिसाब सिकंदर का ट्रेलर टीजर से विपरीत और लोगो पर छाफ छोड़ने वाला होंगा।
Sikandar Trailer Release Date (कब होंगा ट्रेलर रिलीज)
फ़िहलाल टीजर के बाद जनता ट्रेलर का इंतेजार बेसब्री से कर रही हैं। ऐसे मे फैंस को कम ही दिनों का इंतेजार करना पड़ेगा, रिपोर्ट के अनुसार जो अंदाजा लगाया जा रहा हैं सिकंदर का ट्रेलर 10 मार्च से पहले या होली के शुभ अबसर पर रिलीज हो सकता हैं। जिसकी संभावना ज्यादा है। पर अभी सिकंदर के ट्रेलर की ऑफिसियल रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई हैं। जो जल्द हो सकती हैं।
कब होंगी रिलीज
रिलीज डेट की बात करें तो, सिकंदर को बड़े पैमाने पर इंडिया के साथ ओवरसीज मे 28 मार्च को रिलीज किया जाएंगा। इस बार कयास लगाए जा रहे है सलमान खान के ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होनी वाली है क्योकि ईद पर उनकी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं साथ ही फैंस उन्हे स्क्रीन पर देखेने के लिए तरस रहे हैं। ऐसे मे ये संडे के दिन हिस्टॉरिकल कलेक्शन कर सकती हैं। बता दे कि, इसमे रश्मिका मंदाना भी मुख्य रोल मे हैं। जिनकी झलक टीजर मे दिख चुकी है।
- Sonu Nigam के बेटे निवान के ट्रांसफार्मेशन ने मचाई इंटरनेट पर खलबली, टाइगर श्राफ भी हुए हैरान
- Govinda And Sunita Divorce: नहीं ले रहे तलाक, गोविंदा के वकील कहा… सुलझा मामला
- Fastest 300 Crore Movie in India: केजीएफ़ 2 और संजु को पछाड़कर छावा बाहुबली 2 के बराबर
- Chhaava Box Office Collection Day 15: छावा ने मचाया गदर बनी 400 करोड़ी फिल्म