फायनली दोस्तों अजय देवगन की सबसे मच अवेटेड फिल्म Singham Again Release Date को लेकर कंफार्म हो गया हैं की ये फिल्म पोस्टपोन नहीं हुई हैं बल्कि उसी डेट को आने वाली हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म को लेकर क्या खबर आई है।
तो दोस्तों जैसी की आप सभी जानते हैं रोहित सिट्टी की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म को लेकर ऑडीयंस काफी इंतजार कर रही हैं। अभी हाल में खबरे आ रही थी इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया हैं। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं ये फिल्म पोस्टपोन नहीं हुई बल्कि ये केवल अफ़वाह फैलाई गई है।
दिवाली पर आ रहा हैं सिंघम अगेन
जी हा दोस्तों इस फिल्म को लेकर अब ऑफिसियल अपडेट सामने आ गया हैं। जिमसे इसकी रिलीज डेट को लॉक कर दिया गया हैं। आपको बता दे की फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्स ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की हैं। साथ उन्हों ने अपनी पोस्ट पर लिखा हैं… कि आप अफवाह पर विश्वास न करें ‘Singham Again’ दिवाली पर ही रिलीज की जाएंगी उन्हों ने आगे लिखा सिंघम अगेन स्थगित नहीं हो रही है… दिवाली पर Singham Again आ रहा है।
Singham Again Release Date
आपको बता दे की अभी इस फिल्म पर पोस्ट प्रोक्शन पर काम ज़ोर सोर से चल रहा हैं और इस फिल्म का प्रोमोशन अक्टूबर से स्टार्ट होंगा साथ ही फिल्म क्रिटिक्स ने अपनी पोस्ट पर इसकी रिलीज डेट को लेकर भी बताया हैं उन्हों ने लिखा हैं की जल्द ही Singham Again की रिलीज डेट घोषित होंगी। तो ऐसे में ये तो कंफार्म हो गया की सिंघम अगेन अब पीछे नहीं हटने वाला हैं। ये फिल्म दिवाली पर ही रिलीज की जाएंगी।
ये भी पढ़े…Urfi Javed: भारत की सबसे बड़ी स्टार बनना चाहती….
Singham Again Star Cast
बता दे की रोहित सेट्टी की इस फिल्म मे कई एक्टर्स होने वाले हैं। जिसमे हमे लीड एक्टर के तौर अजय देवगन का एक्शन देखने को मिलने वाला हैं। साथ ही इस फिल्म दीपिका पादुकोण, करीना कपूर के अलाबा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह विक्की कौशल, जैकी श्राफ और टाइगर श्राफ भी कैमियो के रोल में दिखेंगे इसके अलाबा इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में अर्जुन कपूर एक विलेन के रोल में दिखाई देंगे।
सिंघम अगेन का बजट
बता दे की रोहित सेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा होने वाला हैं। रिपोर्ट के अनुसार Singham Again को 200 करोड़ रुपए के भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा हैं। जिसमे नए एक्शन सीन इस फिल्म में देखाई देंगे। अब देखना होंगा की क्या रोहित सेट्टी इस मल्टी स्टारर फिल्म को हिट करा पाएंगे या नहीं देखना काफी दिलचप्स होंगा।
हिट रही हैं कॉप यूनिवर्स
रोहित सेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स फिल्मों को ऑडीयंस काफी पसंद करती हैं। उनकी इस कॉप यूनिवर्स की 4 फिल्में अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। जिसकी शुरुआत अजय देवगन ने साल 2011 में आई सिंघम के साथ की थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। उसके बाद सिंघम रिटर्न्स 2014,जिसमे मेन लीड में अजय देवगन और काजल अग्रवाल थी।
सिंबा 2018 में रणवीर सिंह और सारा अलीखान नजर आए थे। उसके बाद 2021 में सूर्यवंशी फिल्म आई थी जिसमे अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ भी लीड रोल में थी इस फिल्म को भी लोगों ने पसंद किया था। और ठीक-ठाक कमाई की थी। ऐसे में देखना होंगा कॉप यूनिवर्स की पांच वी फिल्म Singham Again रोहित सेट्टी हिट करा पाएंगे या नहीं।
- Sunny Deol ने शुरू की देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की शूटिंग, फैंस को दिखाई झलक, SDGM
- Amrish Puri अमरीश पूरी आ रहे हैं इतिहासिक किरदार के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने, Mr.India
- Stree 2 बनी पहली हिन्दी फिल्म कमाई के मामले, Stree 2 Box Office Collection
- Kangana Ranaut ने Emergency का सपोर्ट न करने पर बॉलीवुड बालो को बताया जहरीले, कहा चिड़ते है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।