Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 11: सितारे ज़मीन पर ने दूसरे रविवार को छोड़ा हाउसफुल 5 को पीछे, जानें कलेक्शन

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 11: आमिर खान की इस समय माँ और कन्नप्पा से कही अधिक कमाई कमाई करते हुए एक बड़ी सफलता को हासिल करते हुए नजर आ रही है फिल्म न केवल हालिया रिलीज फिल्मों पर भारी पर पड़ रही बल्कि अक्षय कुमार की फ़िल्म से भी आगे निकल चुकी है जो फैंस के जबरदस्त प्यार को दर्शा रहा है जिसकी बजह से इसने दूसरे संडे को धमाल मचा दिया है दरअसल कल ‘सितारे जमीन पर’ का सेकंड रविवार था जिसकी कमाई हाउसफुल 5 के सेकंड संडे से ज्यादा रही है तो वही आज 11 वां दिन है चलिए जानते है आज सितारे जमीन पर 11 वे दिन कितनी कमाई कर है साथ ही सेकंड संडे की कमाई के बारें में।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

आमिर खान कई समय बाद बड़ी स्क्रीन पर नजर आए है ऐसे में सिनेमा प्रेमी उनकी नई फिल्मों के लिए जबरदस्त सपोर्ट सपोर्ट दिखाते हुए नजर आ रहे है जिसकी बजह दिलचप्स कहानी है और इसमे नजर आए कई कलाकार भी रहे है जिन्होंने अपने कमाल के प्रदर्शन से लोगों को थिएटर की और खीचा है। जिसके कारण ‘सितारे जमीन पर’ जबरदस्त कमाई के साथ रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। दरअसल आमिर खान की फिल्म का इस समय सेकंड वीक चल रहा है कल सितारे जमीन पर का दूसरा रविवार था। जहा इसने हाउसफुल 5 को पछाड़ दिया है।

सितारे ज़मीन पर ने दूसरे रविवार को छोड़ा हाउसफुल 5 को पीछे

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म का कल भी बॉक्स ऑफिस पर जादू देखने को मिला है। जहा से इसने 14.50 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है, जो अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 से कही आधिक है। दरअसल हाउसफुल 5 की दूसरे रविवार की कमाई नेट 11.5 करोड़ रुपये की थी। जो आमिर की फिल्म से कम है ऐसे में दोनों फिल्म के सेकंड डे कलेक्शन की तुलना करें तो, सितारे जमीन पर हाउसफुल 5 पर भारी पड़ी है। बता दे कि, टोटल कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ ने 10 दिनों से नेट कलेक्शन 122.65 करोड़ रुपये कर लिया है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 11
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 11

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 11

आज से ‘सितारे जमीन पर’ के दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जिससे कमाई में गिरावट आना निश्चित है जो लाइव आंकड़े के दौरान देखने को मिल भी रहा है। उम्मीदें है ‘सितारे जमीन पर’ 4 करोड़ को टच करें, किन्तु 11 वे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किय है।

स्पैनिश फिल्म का रिमेक है फिल्म

बताते चले कि, ‘सितारे जमीन पर’ ज़ेवियर फेसर द्वारा निर्देशित स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रिमेक है। साथ ही साउथ डायरेक्टर द्वारा निर्देशित इसकी कहानी दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। और प्रोड्यूस आमिर खान द्वारा।

सितारे जमीन पर vs हाउसफुल 5

नीचे दोनों फिल्मों के 10 दिनों के डे वाइस इंडियन नेट कलेक्शन दिए गए है जो सेकनिल्क के अनुसार है।

Dayहाउसफुल 5सितारे जमीन पर
Day 124 करोड़ रुपये10.7 करोड़ रुपये
Day 231 करोड़ रुपये20.2 करोड़ रुपये
Day 332.5 करोड़ रुपये27.25 करोड़ रुपये
Day 413 करोड़ रुपये8.5 करोड़ रुपये
Day 511.25 करोड़ रुपये8.5 करोड़ रुपये
Day 68.5 करोड़ रुपये7.25 करोड़ रुपये
Day 77 करोड़ रुपये6.5 करोड़ रुपये
Day 86 करोड़ रुपये6.65 करोड़ रुपये
Day 99.5 करोड़ रुपये12.6 करोड़ रुपये
Day 1011.5 करोड़ रुपये14.65 करोड़ रुपये
टोटल कमाई154.25122.65 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे लेख में दिए गए कलेक्शन हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है बल्कि ये रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है। आंकड़ो में अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment