Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12: ‘सितारे जमीन पर’ ने किया 200 करोड़ को पार, आज 12 वे दिन भी शानदार कमाई

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12: आमिर खान की फिल्म धुआंधार कमाई करते हुए एक के बाद एक रिकॉर्ड को आचीव कर रही है ‘सितारे जमीन पर’ मूवी का इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि, ये मूवी नॉन हॉलिडे पर भी जबरदस्त प्रदर्शन के साथ दिखी है। जिसके कारण इसकी टोटल कमाई तेजी से बढ़ती नजर आई है। ऐसे में इसका कलेक्शन में भारत में नहीं बल्कि देश से बाहर भी शानदार हो चुका है। जिससे ‘सितारे जमीन पर’ 200 करोड़ के पार जा चुकी है। चलिए जानते है वर्ल्डवाइड कलेक्शन और आज सितारे जमीन पर अपने 12 वे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 की आँधी में रिलीज हुई ‘सितारे जमीन पर’ जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा कहानी को इमोशनल के साथ कॉमेडी अंदाज में दिखाती है जिसमे लोगों के लिए एक संदेश भी है। जिसे देखने के लिए सिनेमा प्रेमी पिछले 11 दिनों से सिनेमाघरों का रुख कर रहे जिसकी बजह इसका शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ भी है जिससे वर्किंग डेज में भी इस मूवी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया गया है। आइए जानते है इसका बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन के बारें में।

कल 11 वे दिन की इतनी कमाई

2007 की ये सीक्वल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट की तरफ जा चुकी है। क्योकि मात्र 90 करोड़ से बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का बिजनेस करके अपनी लागत को वसूल कर चुकी थी। जिसके बाद भी इसकी रफ्तार कम नहीं हुई है। दूसरे हफ्ते के शनिवार और रविवार की इसने जबरदस्त बढ़त लेकर 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है दरअसल इसकी संडे की कमाई 14.5 करोड़ की थी तो वही कल इसका 11 वां दिन था जहा SZP ने 3.75 करोड़ रुपये वर्किंग डेज में कमाए है जिससे सेकनिल्क के अनुसार ‘सितारे जमीन पर’ मूवी का 11 दिनों भारतीय नेट कलेक्शन 126.4 करोड़ का हो चुका है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 12

आज भी मंगलवार को कमाई के आंकड़े बेहतर दिख रहे है। दरअसल आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म का आज 12 वां दिन है। जिसके कलेक्शन करोड़ो में रहने वाले है। जो बॉक्स ऑफिस पर मजबूत स्थिति का संकेत है। जो वर्किंग डे में हाउसफुल 5, कन्नप्पा और माँ फिल्म के सामने भी करोड़ो का बिजनेस कर रही है। जिस तरह की ऑक्यूपेंशी है आज भी ‘सितारे जमीन पर’ अपने 12 वे दिन 3.75 की कमाई कर चुकी है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ को किया पार

भारत के साथ विदेशों में आमिर की ये फिल्म तेजी से दोड़ी है। जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर SZP ने एक बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है। बता दे कि, 10 दिनों से सेकनिल्क के अनुसार इसके दुनिया भर के आंकड़े 198 करोड़ के साथ किन्तु कल 11 वे दिन की कमाई को मिलाकर दुनिया भर से ‘सितारे जमीन पर’ फायनली 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है जिसमे 51 करोड़ की कमाई ओवरसीज की है।

सितारे जमीन डे वाइज़ कलेक्शन

नीचे हमने ‘सितारे जमीन पर’ के पहले दिन से लेकर अब तक के डे वाइज़ कलेक्शन निम्न प्रकार है।

DayIndian Net Collection
Day 110.7 करोड़ रुपये
Day 220.2 करोड़ रुपये
Day 327.25 करोड़ रुपये
Day 48.5 करोड़ रुपये
Day 58.5 करोड़ रुपये
Day 67.25 करोड़ रुपये
Day 76.5 करोड़ रुपये
Day 86.65 करोड़ रुपये
Day 912.6 करोड़ रुपये
Day 1014.5 करोड़ रुपये
Day 113.75 करोड़ रुपये
Day 123.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई130.15 करोड़ रुपये

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। जिसमे अन्य रिपोर्ट के मुकाबले आंकड़ो में अंतर देखने को मिला सकता है। ध्यान दे, कलेक्शन उत्सुक खबर द्वारा सत्यापित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment