Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20: ‘सितारे जमीन पर’ का दबदबा जारी बनी 150 करोड़ी फिल्म, आज भी शानदार कमाई

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20: आमिर खान की फिल्म ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल फिल्म लगातार वर्किंग डेज में शानदार कलेक्शन करती हुई, आगे बढ़ रही है। जिससे अब ये फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। जी हा कल ‘सितारे जमीन पर; मूवी का 19 वां दिन था। जहा इसने फिर इसने अपनी मजबूत स्थिति दिखाया जिससे SZP 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। आज इसका 20 वां दिन चलिए जानते है सितारे जमीन पर 20 वे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection

चैंपियंस फिल्म का रिमेक जिसमे आमिर खान एक कौच को भूमिका में दिखे है। जहा वे 10 नए बौद्धिक विकलांग को चैंपियंस बनाने के लिए तैयार करते है। जिसमे इमोशनल, कॉमेडी के साथ आर एस प्रसन्ना का शानदार डायरेक्शन स्क्रीन पर देखने को मिला है। जिससे SZP पिछले 19 दिनों से करोड़ो में कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है। कल ये मूवी 2025 की उन तीन फिल्मों में शामिल हो चुकी है। जिन्हों ने 150 करोड़ को टच किया है। आइए जानते है कमाई

कल 19 वे दिन की जबरदस्त कमाई

आमिर खान की सितारे जमीन पर ने अपने 19 वे दिन बेहतरीन ग्रोथ दिखाई है। जहा इसने 18 वे दिन 1.35 करोड़ कमाए थे। किन्तु कल 19 वे दिन इसकी काहनी का जादू फिर दर्शकों पर चढ़ा है, कमाए 1 करोड़ 95 लाख रुपये, जो 18 वे दिन से ज्यादा है। बता दे की बीते शनिवार को 4.75 करोड़, और रविवार को 6.15 करोड़ की कमाई की थी। जिससे सेकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर ने 19 दिनों भारत से नेट 152 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20
Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 20

हर दिन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा दिखा रही SZP जिसके तीसरे हफ्ते के वर्किंग डेज चल रहे है। जहा ज्यादा तर तीसरे हफ्ते के कामकाज वाले दिनों पर फिल्मों की कमाई लाखों में आ जाती है। किन्तु आज भी ‘सितारे जमीन पर’ 20 वे दिन 1 करोड़ को आसानी से परते हुए 1.2 करोड़ की कमाई की है।

2025 की बनी चौथी फिल्म

छावा, रैड 2 और हाउसफुल 5 के बाद आमिर खान की ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 2025 की चौथी 150 करोड़ को पार करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि वर्ल्डवाइड भी 150 करोड़ को कुछ फिल्में ने पार किया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर 2025 में सितारे जमीन पर, रैड, हाउसफुल 5 और छावा 150 करोड़ी फिल्म बनी है।

विदेशों में भी रहा दबदबा

90 करोड़ से बनी ये मूवी ओवरसीज में भी इसने एक बड़ी उपलब्धि को हासिल किया, दरअसल हाउसफुल 5 के बाद ये फिल्म भी विदेशों से 50 करोड़ को पार करने में कामयाब रही है। इससे पहले छावा ने ओवरसीज 50 करोड़ को पार किया था।

वर्ल्डवाइड कलेक्शनओवरसीज कलेक्शन
233.1 करोड़ रुपये53.75 करोड़ रुपये

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट Utsukh Khabar द्वारा सत्यापित नहीं है। बल्कि आंकड़े की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment