Sky Force Movie Box Office Collection Day 2: 2025 की मच अवेटेड फिल्मों मे से एक ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज कर दिया गया ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों मे एक हैं जिसमे अक्षय कुमार की देशभक्ति अवतार देखने को मिला है साथ ही वीर पहाड़िया का कॉन्फ़िडेन्स लुक जो लोगो के ऊपर सकारात्मक रहा है फ़िहलाल कल स्काई फोर्स का पहला दिन था जहा पर इसने धमाकेदारा ओपनिंग ली है।
तो वही आज Sky Force Movie Box Office Collection Day 2 आज इसके आंकड़े बता रहे है कि, अक्षय की ये फिल्म उन्हें हिट का टैग दिलाकर कर रहेंगी। जी हा आज इसके आंकड़े काफी जबरदस्त आ रहे है आइए जानते है Sky Force Movie Today Collection कितनी कमाई कर रही है।
Table of Contents
Sky Force Movie Box Office Collection
अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसका इंतेजार दर्शको का 2024 से कर रहे थे जिसे पहले 2024 के अक्टूबर महीने मे रिलीज किया जाना था लेकिन किस कारणवस इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन करनी पड़ी ऐसे मे अब जाकर कल 24 जनवरी को इंडियन के साथ दुनिया भर के सिनेमाघरों मे रिलीज कर दिया गया है। जो दर्शको का दिल जीतने मे कामयाब रही है इसकी स्टोरी तो इंटरेस्टिंग है ही लेकिन स्टार कास्ट अक्षय कुमार शानदार अभिनय और वीर पाहड़िया जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है की ये उनकी पहली नहीं है। जिसके कारण फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर धमाल मचाने वाली है।
फ़िहलाल स्काई फोर्स जिसका कल पहले दिन था और पहले दिन स्काई फोर्स के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके है जो बॉलीवुड 2025 मे अभी तक हाइस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है जी हा स्काई फोर्स जिसका दमदार निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी ने किया है जो लोगो को सफलतापूर्वक सिनेमाघरों मे 2 घंटे 30 मिनट तक बंधे रखा है बता दे कि, इसे 1965 के भारत और पाकिस्तान हवाई युद्ध पर बनाया गया है। जिसमे वीएफ़एक्स और इमोशनल सीन को काफी बेहतर तरह से बुना गया है। जो आपको रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 1
जिसके शानदार रिव्यूस के कारण स्काई फोर्स ने पहले दिन दोपहर के बाद तेजी से ग्रोथ दिखाई जी हा जहा इसने कल सुबह के टाइम पर धीमी शुरुआत की थी लेकिन दर्शको के शानदार रिव्यूस के कारण इसकी कमाई मे तेजी से ग्रोथ दिखाई ऐसे मे जहा लग रहा था की स्काई फोर्स पहले दिन 7 से 8 करोड़ की कमाई करेंगी लेकिन सभी की उम्मीदों से आगे निलकी और Sky Force Movie Box Office Collection Day 1 पर 10 करोड़ के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही सेकनिल्क के अनुसार ओपनिंग डे पर 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
हालांकि ये कलेक्शन अक्षय कुमार और मच अवेटेड फिल्मों के लिए ज्यादा नहीं लेकिन जिस तरह का महौल बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर चल रहा है उसके अनुसार स्काई फोर्स का पहले दिन का कलेक्शन ठीक है जो फिल्म के लिए भी सकारात्मक संकेत दे रहे है।
Sky Force Movie Box Office Collection Day 2
फ़िहलाल आज अक्षय की इस फिल्म का दूसरा दिन है ऐसे मे आज जो आंकड़े स्काई फोर्स को लेकर आ रहे वों पहले दिन से कही बेहतर है जी हा फिल्म को मिले पॉज़िटिव रिव्यूस के कारण और अक्षय कुमार की दमदार परफॉरमेंस के लिए जनता दूसरे दिन बड़ी तादाद मे सिनेमाघरों का रुख कर रही है जो दिखा रहा है कि, आज स्काई फोर्स धमाल मचाने वाली है शुरुआती आंकड़े के अनुसार दूसरे दिन आज उम्मीदें है ये 14 करोड़ के आंकड़े टच कर सकती है। लेकिन आपको बता दे कि, सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट मुताबिक Sky Force Movie Box Office Collection Day 2 ने आज 10 बजे तक 1.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Sky Force Movie Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 11.25 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
Day 2 | 1.18 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक) |
Sky Force Movie Box Office Collection Day 2 Worldwide
तो वही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, अभी तक स्काई फोर्स के ताजी आंकड़े सामने नहीं आए है जल्द ही इसकी ओवरसीज कलेक्शन की रिपोर्ट आने वाली है।
Sky Force Movie Budget
जानकारी के लिए बता दे कि, अक्षय कुमार के साथ वीर पाहड़िया जिनके करियर की ये पहली फिल्म हिय साथ ही इनके अलाबा प्रमुख रोल मे सारा अली खान और निमरत कौर भी है फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है जो इस समय दर्शको का विश्वास जीत रहा है फ़िहलाल आपने जो एक्शन सीन और वीएफ़एक्स देखे है उस पर मेकर्स ने काफी पैसे खर्च किया है रिपोर्ट के अनुसार स्काई फोर्स के निर्माण मे 150 करोड़ रुपये की लागत के साथ हुआ हैं।
- Jaat Movie Release Date: सनी देओल की जाट की रिलीज का ऐलान, अक्षय, प्राभस के साथ होंगी जंग
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Azaad Movie Box Office Collection Day 7: आज़ाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 कितना रहा
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 कितना रहा