Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 26: जानिए सन ऑफ सरदार 2 की टोटल कमाई कितनी रही, हिट हुई या फ्लॉप

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 26: अजय देवगन इस बार अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को सिनेमाघरों में लेकर आए थे। जिसका सामना रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ के साथ हुआ था। किन्तु फिल्म से जो उम्मीदें बनी हुई थी। फिल्म ने ऐसा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। यही कारण है सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज हुए तीन हफ्तों से अधिक हो चुके है। परंतु SOS 2 की कमाई 26 दिनों की 50 करोड़ से नीचे की है। चलिए जानते Son Of Sardaar 2 Day 26 Collection कितना हो चुका है।

Son Of Sardaar 2 Collection डे 26 रिपोर्ट के बारें

मोटे बजट के साथ बनाई SOS 2 जिसमे इस बार कई शानदार कलाकर थे। पहले पार्ट की तुलना में कई अनुभवी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बने थे। जिससे सिनेमा प्रेमी भी सन ऑफ सरदार 2 के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा इस बार अजय देवगन के साथ नजर नहीं आए है। फ़िहलाल दर्शकों पर 2012 की तरह ये फिल्म अपनी फैमिली ड्रामा कॉमेडी से छाफ नहीं छोड़ पाई है। जिससे सन ऑफ सरदार 2 एक महीने से पहले ही सिनेमाघरों से बाहर होती नजर आ रही है।

दरअसल अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 को रिलीज हुए 26 दिनों का समय हो चुका है। किन्तु ये फिल्म भारत से ही 50 करोड़ कमाने के लिए संघर्ष कर रही है। क्योकि SOS 2 की कमाई दस लाख से भी नीचे चली गई है। चलिए जानते है सन ऑफ सरदार 2 इन 26 दिनों से कितनी कमाई कर चुकी है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 26

अजय की इस फिल्म की शुरुआत काफी खराब बॉक्स ऑफिस आंकड़ो के साथ हुई थी। जिसका कलेक्शन ओपनिंग डे का 8 करोड़ से नीचे का था। कुल 33 करोड़ रुपये केवल एक हफ्ते से ही कमा पाई थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे हफ्ते में इसकी कमाई चौंकाने वाली रही थी। ऐसे में अब सन ऑफ सरदार 2 चौथे हफ्ते में है। जहा वर्किंग डेज में इसकी कमाई 10 लाख से नीचे की रही है। 25वें दिन कुल 7 लाख कमाए थे।

और कल 26वें दिन 9 लाख रुपये तो वही SOS 2 ने चौथे संडे को 25 लाख रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत से नेट सन ऑफ सरदार 2 26 दिनों से 46.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 26
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 26 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Son Of Sardaar 2 Day Wise Collection

वीक 133 करोड़ रुपये
वीक 212.25 करोड़ रुपये
डे 150.25 करोड़ रुपये
डे 160.20 करोड़ रुपये
डे 170.2 करोड़ रुपये
डे 180.04 करोड़ रुपये
डे 190.09 करोड़ रुपये
डे 200.05 करोड़ रुपये
डे 210.04 करोड़ रुपये
डे 220.09 करोड़ रुपये
डे 230.2 करोड़ रुपये
डे 240.25 करोड़ रुपये
डे 250.07 करोड़ रुपये
डे 260.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई46.82 करोड़ रुपये

हिट हुई या फ्लॉप
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए। लग रहा है ये फिल्म अपने बजट 90 करोड़ तक जाना असंभव है। क्योकि कुछ दिनों में ये बड़े पर्दे से हट सकती है। साथ ही 29 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ रिलीज होने जा रही है। जिससे सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीन और कमाई और भी कम हो जाएगी। फ़िहलाल ये फिल्म फ्लॉप रही है। बता दे कि, अजय द्वारा प्रोड्यूस इसे विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया था। जिसमे मृणाल ठाकुर, रवि किशन भी अजय के साथ मुख्य किरदार में थे।

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन67.03 करोड़ रुपये

Disclaimer: अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के 26 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment