Sunny Deol Akshay Khanna Movie: बॉर्डर के बाद सनी देओल और अक्षय खन्ना की जोड़ी मचाएगी धमाल, नई फिल्म को लेकर आया अपडेट

Sunny Deol Akshay Khanna Movie: सनी देओल (Sunny Deol) की और एक्शन से भरी फिल्म दर्शकों को देखने को मिलने वाली है। ये फिल्म बड़े स्तर पर बनाई जा रही है। जिसमे अक्षय खन्ना साथ ही संजीदा शेख भी फिल्म का हिस्सा रहेंगी, आइए जानते है सनी की इस फिल्म को लेकर नई अपडेट

Sunny Deol और Akshay Khanna फिर से एक साथ

बड़ी एक्शन फिल्मों का नाम आए और उसमे सनी देओल की फिल्म का नाम न हो, ऐसा नहीं हो सकता है। भले ही आज सनी के अलाबा अन्य कलाकारों को लेकर निर्माता बड़े पैमाने पर एक्शन फिल्में बना रहे हो। किन्तु 80 से लेकर 90 के दशक तक इंडस्ट्री में सनी देओल का नाम सबसे बड़े एक्शन एक्टर में से एक रहा है। हालांकि कई सालों बाद फिर से पाजी ने एक्शन फिल्मों में कमबैक किया है। गदर 2 के बाद उनके खाते में एक से बढ़कर एक फिल्में है। जिसका ज्यादातर दर्शकों को पता नहीं।

फ़िहलाल जहां एक्टर के पास पहले से ही कई फिल्मों की लिस्ट है जो 2026-27 में रिलीज होने के लिए तैयार है। किन्तु उनकी नई फिल्मों में एक और एक्शन फिल्म का नाम जुड़ा है। हालांकि इसके टाइटल को आधिकारिक रूप नहीं दिया गया है। इसमे अक्षय खन्ना और संजीदा शेख भी नजर आएगी।

बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी पर होगी रिलीज

सनी देओल और अक्षय खन्ना को लेकर बनाई जा रही इस एक्शन थ्रिलर को सीधा ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। निर्माता ओटीटी दर्शकों के अनुसार ही इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। कहाँ जा रहा बहुत जल्द फिल्म मेकर्स इसका टाइटल अनाउंस करने वाले है।

ये भी पढ़े… Masti 4 Box Office Collection Day 2: पहले वीकेंड में ही मस्ती 4 की खराब शुरुआत जानिए दूसरे दिन की कमाई

फिल्म की शूटिंग हो चुकी शुरू

नई अपडेट के अनुसार सनी देओल-अक्षय खन्ना की इस फिल्म पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो चुका है। ऐसे में दर्शकों की जिज्ञासा फिल्म को लेकर और बढ़ चुकी है। क्योकि सनी और अक्षय एक साथ बड़े पर्दे 28 साल बाद आने वाले है। दोनों को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ में देखा गया था। फैंस के लिए इन दो जबरदस्त कलाकारों को एक साथ देखना, उनके के लिए काफी मजेदार अनुभव होने वाला है।

ये भी पढ़े… Sara Arjun Net Worth: भारत की सबसे अमीर बालकार सारा अर्जुन, जानिए इनकी नेटवर्थ

बड़े स्तर पर बन रही फिल्म

खबरों के अनुसार भले ही इसे सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा हो। किन्तु ये किसी बड़ी थियेट्रिकल फिल्म से कम नहीं होगी। इसके एक्शन सीक्वेंस में मोटा पैसा इस्तेमाल क्या जाएगा, जिससे ओटीटी दर्शक पूरी तरह से संतुष्ट रहे।

बता दे कि, डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने संभाल रहे है। जिन्होंने हिंचकी जैसी हिट फिल्म बनाई है। तो वही पिछले साल रिलीज हुई उनकी ‘महाराज’ फिल्म को भी सराहा गया था। ऐसे में इस बार देखते है सनी और अक्षय ये ये फिल्म ओटीटी दर्शकों के दिल जीत पाएगी या नहीं।
रिलीज डेट: 2026

Sharing Is Caring:

Leave a Comment