Gabru Movie Release Date: सनी देओल ने जन्मदिन के मौके पर किया ‘गबरू’ फिल्म का ऐलान, जानिए रिलीज डेट

Gabru Movie Release Date: जिसका इंतेजार फैंस सुबह से कर रहे थे अब वो खत्म हो चुका है। जी हा सुबह से ही फैंस की नजरें सनी देओल (Sunny Deol) पर थी क्योकि आज उनका जन्मदिन है जिससे फैंस उनकी मौजूदा फिल्मों की अपडेट के बारें एक्साइटेड थे ऐसे में अब उन्होंने नई फिल्म की घोषणा करके फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है। ये नई फिल्म आपकी उम्मीदों से अलग होगी जिसकी रिलीज डेट भी घोषित हो चुकी है। चलिए जानते है कैसी है फिल्म

Sunny Deol ने की Gabru फिल्म घोषणा

गदर 2 एक्टर का आज 68वां जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी और से एक विडियो सामने आया था। जिसमे जमन्दिन की खुसी उनके चेहरा पर साफ नजर आ रही थी। किन्तु फैंस जो आज उम्मीद लग रहा थे। वो पूरी हो चुकी है सनी देओल ने अपनी मौजूदा फिल्मों को लेकर तो अभी कोई अपडेट नहीं दिया किन्तु आज उन्होंने एक और नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। ये फिल्म एक्शन से भरपूर नहीं बल्कि एक दिल छू लेने वाली कहानी को दिखाएगी, फिल्म का टाइटल है ‘गबरू’ (Gabru) जिसकी रिलीज डेट आ चुकी है

कैसी होगी फिल्म

दरअसल आज सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘गबरू’ की अनाउंसमेंट की है। इस नई फिल्म में एक्टर की झलक भी सामने आ चुकी है। जिसमे इनकी उदासी झलक और इमोशनल संगीत फैंस को पसंद आ रहा है। फिल्म की कहानी कैसी होगी इसकी जानकारी देओल ने नहीं दी ही। लेकिन उन्होंने साहस से भरी विवेक और करुणा की कहानी बताया है।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1 Prediction: थामा पहले दिन अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को कर रही पीछे जानिए भविष्यवाणी

सनी देओल की गबरू मूवी कब होगी रिलीज (Gabru Movie Release Date)

इस मोशनन पोस्ट के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा हो चुका है जो बॉर्डर 2 के बाद 2026 में उनकी दूसरी फिल्म है। दरअसल ये फिल्म 13 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में लगेगी। बता दे कि, कहानी और निर्देशन की कमान कई मराठी फिल्म में नजर आ चुके शशांक उदापुरकर को सौपी गई है। इससे पहले ये अन्ना और प्रवास फिल्म को डायरेक्ट कर चुके है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 31: 5वें रविवार के कलेक्शन आए सामने जानिए आज की कमाई कितनी रही

2026 में आएगी कई फिल्में

बताते चले 2026 में एक्टर के पास कई फिल्में है जहा बॉर्डर 2 जनवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिर गबरू जिसके बाद एक्टर के पास सूर्या, लाहौर साथ ही 2026 के लास्ट में रिलीज होने वाली रामायण, इसके बाद सफर, बाप, जाट 2 जैसी एक्शन फिल्में भी उनके पास है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment