Jaat Movie Collection: जाट की 2 दिनों की कमाई आई सामने, देखकर आप हिल जाएंगे

Jaat Movie Collection: सनी देओल की जाट का ऑडीयंस के बीच मे काफी क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन जिस तरह की हाइप रही है इसने बीते 2 दिनों मे उतना कलेक्शन नहीं किया है दरअसल कल के इसके आंकड़े सामने आए जिसमे गिरावट देखी गई जी हा जहा एक तरफ लोगो का इस फिल्म के प्रति जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है जिससे इसकी कमाई इतिहासिक होनी चाहिए थी लेकिन इसका प्रदर्शन सामान्य रहा है आइए जानते इसकी कमाई के बारें मे।

जाट की 2 दिनों का कमाई रही सामान्य

गदर 2 के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले एक्शन सुपरस्टार सनी देओल जिनकी इस समय जाट सिनेमाघरों मे रन हो रही है। जिसे आम जनता खुलकर सपोर्ट करती दिख रही है जी हा 10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट जिसमे सनी देओल एक्शन करते नजर आए है जिसमे उनके पुरानी फिल्मों की तरह धाकड़ डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। जिसमे दीपक हुड्डा की भी कमाल की परफॉरर्मेंस दिखाई गई है।

फ़िहलाल इस समय जाट का क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है कई जगह के जाट को लेकर वीडियो सामने आए है जिसमे लोग भारी संख्या के साथ परिवार समेत जाट को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे है। परंतु हैरानी की बात है की इसका अब तक का जो टोटल कलेक्शन निकल कर आया है वो साधारण कमाई को दर्शा रहा है जी है दरअसल जाट के 2 दूसरी दिन की कमाई सामने आई है। जिसमे गिरावट देखने को मिली है। जिसके कलेक्शन 10 करोड़ भी नही रहे है।

Jaat Movie Collection
Jaat Movie Collection

जाट की टोटल कमाई

जाट को महावीर जयंती के दिन 10 अप्रैल को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था जो एक छुट्टी का दिन था लेकिन इसके बावजूद जाट का कलेक्शन 9.62 करोड़ का रहा था। लेकिन इसके बाद वीकेंड शुरू हुआ है शुक्रवार के इसके कलेक्शन यानि कल महज 7 करोड़ रुपये के रहे है। जिससे 2 दिनों की कमाई जाट की 16.62 करोड़ की हो गई जो कार्यदिबस को देखते हुए भी दूसरे दिन का कलेक्शन काफी कम है।

जाट के लिए बचे दो है दिन

जानकारी के लिए बता दे कि, जाट के लिए अगले 2 दिन काफी खास होने वाले है जहा से तगड़ी कमाई कर सकती है। कल जहा इसका पहला संडे है तो वही सोमवार को अंबेडकर जयंती है। ऐसे मे जाट के लिए 2 दिन कमाई के तौर पर काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। इसका बजट 100 करोड़ का है।

आपको बताते चले सनी देओल और दीपक हुड्डा के अलाबा जाट मे विनीत कुमार सिंह, रवि किशन, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा नजर आई है। जिसका डायरेक्शन गोपीचन्द मलिनेनी ने किया है। तो वही निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स ने

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment