Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 19: कांतारा चैप्टर 1 के साथ रिलीज हुई वरुण और जाह्नवी कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन ज्यादा नहीं रहे है लेकिन शुरुआत से लेकर धीरे-धीरे से कमाई करते हुए SSKTK 90 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। और आज Sannny Sanskari Tulsi Kumari Ki Day 19 Collection की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। चलिए जानते है 19वें दिन की कमाई
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari- लाखों में आ चुकी कमाई
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी SSKTK जिसमे वरुण धवन अपने फिर से रोमांटिक कॉमेडी वाले अवतार में नजर आए थे। फिल्म में उनका रोमांटिक किरदार लोगों को पसंद आया है। साथ ही रोहित श्राफ और जाह्नवी की एक्टिंग को भी अच्छा रिस्पांस मिला था। हालांकि सकारात्मक रिस्पांस के बाद ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से थोड़ी कम कमाई की थी। अब वरुण-जाह्नवी की फिल्म तीसरे हफ्ते में जा चुकी है। इस दौरान फिल्म के कलेक्शन और भी कम हुए है।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 19
तीसरे हफ्ते में चल रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के कलेक्शन में कल ग्रोथ आया था। तो भी आज क्यूपेंशी अच्छी क्योकि दिवाली की बजह से वरुण-जाह्नवी की फिल्म को फायदा मिल रहा है। जिससे आज के आंकड़े एक करोड़ को पार करने वाले है। दरअसल SSKTK ने आज 19वें दिन 80 लाख की कमाई की है।
टोटल कमाई हो चुकी इतनी

कल तीसरे संडे को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने कुल 1 करोड़ को पार किया था। जिससे तीसरा वीकेंड 3 करोड़ से अधिक का रहा इससे पहले दूसरे हफ्ते में भी 65.94 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। जिससे कलेक्शन सेकंड वीक के 14 करोड़ पर सिमटे है। जबकि फर्स्ट वीक से 41 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार अभी तक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 19 दिनों से 59.3 करोड़ की कमाई कर ली है।
90 करोड़ को टच करेगी
धीमी कमाई करते हुए फिल्म 90 करोड़ को टच करने वाली है। जिसके ओवरसीज कलेक्शन 20.4 करोड़ के हो चुके है। इस हफ्ते तक वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 90 करोड़ को आसानी से टच कर सकती है। जिससे SSKTK दुनिया भर से बजट रिकवर कर चुकी है।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 87.5 करोड़
Note: लेख में सेकनिल्क के अनुसार सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 17 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
