Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 19: वरुण-जाह्नवी की फिल्म पहुंची 90 करोड़ के करीब जानिए 19वें दिन के कलेक्शन

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 19: कांतारा चैप्टर 1 के साथ रिलीज हुई वरुण और जाह्नवी कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उम्मीदों के मुताबिक कलेक्शन ज्यादा नहीं रहे है लेकिन शुरुआत से लेकर धीरे-धीरे से कमाई करते हुए SSKTK 90 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। और आज Sannny Sanskari Tulsi Kumari Ki Day 19 Collection की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। चलिए जानते है 19वें दिन की कमाई

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari- लाखों में आ चुकी कमाई

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी SSKTK जिसमे वरुण धवन अपने फिर से रोमांटिक कॉमेडी वाले अवतार में नजर आए थे। फिल्म में उनका रोमांटिक किरदार लोगों को पसंद आया है। साथ ही रोहित श्राफ और जाह्नवी की एक्टिंग को भी अच्छा रिस्पांस मिला था। हालांकि सकारात्मक रिस्पांस के बाद ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से थोड़ी कम कमाई की थी। अब वरुण-जाह्नवी की फिल्म तीसरे हफ्ते में जा चुकी है। इस दौरान फिल्म के कलेक्शन और भी कम हुए है।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 19

तीसरे हफ्ते में चल रही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के कलेक्शन में कल ग्रोथ आया था। तो भी आज क्यूपेंशी अच्छी क्योकि दिवाली की बजह से वरुण-जाह्नवी की फिल्म को फायदा मिल रहा है। जिससे आज के आंकड़े एक करोड़ को पार करने वाले है। दरअसल SSKTK ने आज 19वें दिन 80 लाख की कमाई की है।

ये भी देखें… De De Pyaar De 2 Star Cast Fees: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की फीस का खुलासा, जानिए किसे मिली सबसे ज्यादा फीस

टोटल कमाई हो चुकी इतनी

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Collection Day 19
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कल तीसरे संडे को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने कुल 1 करोड़ को पार किया था। जिससे तीसरा वीकेंड 3 करोड़ से अधिक का रहा इससे पहले दूसरे हफ्ते में भी 65.94 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। जिससे कलेक्शन सेकंड वीक के 14 करोड़ पर सिमटे है। जबकि फर्स्ट वीक से 41 करोड़ ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार अभी तक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने 19 दिनों से 59.3 करोड़ की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 30: जॉली एलएलबी 3 की दुनिया भर में हो चुकी मोटी कमाई, पहुंची 170 करोड़ के करीब

90 करोड़ को टच करेगी

धीमी कमाई करते हुए फिल्म 90 करोड़ को टच करने वाली है। जिसके ओवरसीज कलेक्शन 20.4 करोड़ के हो चुके है। इस हफ्ते तक वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 90 करोड़ को आसानी से टच कर सकती है। जिससे SSKTK दुनिया भर से बजट रिकवर कर चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 87.5 करोड़

Note: लेख में सेकनिल्क के अनुसार सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 17 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment