Suzuki Gixxer 150 की हुई कम कीमत, धाकड़ फीचर्स से हैं लैस

भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer 150 अपनी दमदार पकड़ बनाए हुए हैं। मार्केट में ये बाइक युवाओं को काफी भा रही हैं। जिसके कई कारण हैं। यदि आप भी लगभग 1.50 लाख रुपए वाली स्पोर्ट बाइक को कई दिनों से तलास में हैं। तो ये बाइक आप के लिए एक अच्छा ऑप्शन होंगा। जिसमे कई धाकड़ फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं। जिसका प्रदर्शन विश्वसनीय हैं। आई जानते हैं इस बाइक की सभी विशेषताएं के बारें में। जो आपको खुस कर देंगे।

Suzuki Gixxer 150 का स्टाइलिस लुक

बाजार में नए अवतार के साथ पेश हुई Suzuki Gixxer 150 एक आकर्षक डिजियन के साथ लॉन्च हुई हैं। जिसे युवा काफी पसंद कर रहे हैं। इसका अगला और पिछला पैनल जो दिखने में अट्रैक्टिव लगता हैं जो राइडर को स्टाइलिस अनुभव प्रदान करती है। फ़िहलाल इसका डिजियन कुल मिलाकर एक नई जनरेशन के देखते हुए तैयार किया गया हैं। जो हाइवे पर आपको एक अलग ही लुक देंगा

Suzuki Gixxer 150 155 सीसी का शक्तिशाली इंजन

ये बाइक 150 सीसी के साथ आती हैं। जिसमे सिंगल सिलेंडरा, एयर कूल्ड 4 साइकल इंजन द्वारा संचालित हैं। जिसकी पावर क्षमता हैं। 8000 आरपीएम पर पर 13.6 पीएस की तो वही ये इंजन टोर्क जनरेट करता हैं 6000 आरपीएम पर 13.8 एनएम की जो काफी स्ट्रॉंग पावर हैं। इसमे 5 मैनुअल स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते है।

Suzuki Gixxer 150 की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन विवरण
सिलेंडर1
कीमत एक्स शोरूम 1.35 से 1.38 लाख रुपये तक
कीमत ऑन रोड़ 1,61,500 से 1.65 लाख रुपये तक
इंजन 155 सीसी
पावर 13.6 पीएस
टोर्क 13.8 एनएम
फ्रंट डिस्क ब्रेक
रियर डिस्क ब्रेक
वेरिएंट 2
कलर 3
स्पीड गियरबॉक्स 5
बॉडी स्पोर्ट
माइलेज 45 किमी/लीटर
कर्ब वजन 141 किलोग्राम
ईंधन क्षमता 12 लीटर
Suzuki Gixxer 150
Suzuki Gixxer 150

Suzuki Gixxer 150 कीमत और ऑन रोड़ कीमत

Suzuki Gixxer 150 जिसमे हमे 3 कलर और 2 वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। जिसकी कीमत महज एक्स शोरूम पर 1.35 लाख रुपए से लेकर 1.38 लाख रुपए की हैं। साथ ही इसके ऑन रोड़ कीमत की बात करें तो, ये बाइक दिल्ली एक्स शोरूम के अनुसार इसका Suzuki Gixxer 150 STD वेरिएंट की ऑन रोड़ कीमत 1,61,500 रुपए की हैं।

तो वही Suzuki Gixxer 150 का टॉप वेरिएंट जिसकी ऑन रोड़ कीमत 1.65 लाख रुपए की हैं कंपनी के मुताबिक हैं। ऐसे में दोस्तों 1.50 लाख रुपए से ज्यादा के बजट में ये स्पोर्ट बाजार में उपलब्ध हैं। जो इस सेगमेंट में आपके लिए बेहतर विकल्प हैं।

Suzuki Gixxer 150 Price in India

शहर कीमत
दिल्ली 1.61 से 1.65 लाख रुपये
चेन्नई 1.67 से 1.79 लाख रुपये
कोलकाता 1.61 से 167 लाख रुपये
हैदराबाद 1.65 से 1.71 लाख रुपये
मुंबई 1.62 से 1.77 लाख रुपये
लखनऊ 1.69 लाख रुपये
चंडीगण 1.65 से 1.66 लाख
पूणे1.62 से 1.74 लाख रुपये
अहमदाबाद 1.56 से 1.68 लाख रुपये
पटना 1.61 से 1.69 लाख रुपये
बैंगलोर 1.76 से 1.88 लाख रुपये

Suzuki Gixxer 150 का माइलेज

इसके माइलेज की बात करें तो, Gixxer 150 जोकि स्पोर्ट बाइक हैं। ऐसे में ये बाइक माइलेज ग्राहको को अच्छा प्रदान करती है। इसके दोनों वेरिएंट का माइलेज प्रति लीटर 45 किमी का हैं। जबकि इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की हैं।

Suzuki Gixxer 150 के दमदार और आधुनिक फीचर्स

फीचर्स पर नजर डाले तो, एबीएस सिंगल चैनल के साथ-साथ एलईडी टेल लाइट, फ्यूल गेज और ओडोमीटर, डिजिटल कंसोल स्प्लिट सीट, डिस्क एबीएस और रियर टाइम हागर एलईडी हेडलाइट और साइड स्टैंड इंटरलॉक, बॉडी ग्राफिक्स डिजिटल स्पीडमीटर और सुरक्षा के लिए इसके दोनों में पहियों में डिस्क ब्रेक, पास स्विच और इंजन किल स्विच जैसे अन्य तमाम फीचर्स तो व्हीलर बाइक पर मिल रहे है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment