Tanushree Dutta: मेरी मदद करो प्लीज… मेरे साथ अजीबोगरीब घटनाएं हो रही है, रो-रोकर कहा मुझे अपने घर में ही परेशान किया जा रहा है

Tanushree Dutta Video: तनुश्री दत्ता इस समय मुसीवत में नजर आ रही है। हालत इतनी खराब हो चुकी है उन्होंने खुद विडियो सोशल मीडिया पर साझा करके अपनी आप बीती पब्लिकली बताई है। जिमसे वे रोती ही मद्दत की गुहार लगा रही है। दरअसल उन्होंने विडियो बनाकर अपने ही घर में शोषण होने की बात की है। कि, उन्हें काफी परेशान किया जा रहा है। आइए जानते तनुश्री दत्ता ने क्या है…

तनुश्री दत्ता का अपने ही घर में हो रहा शोषण

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि फिल्में भले ही कम की हो, किन्तु शुरुआत से ही वे काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रही है। उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्मों में किया है। जिसकी बजह फैंस आज भी उनसे जुड़े रहते है। खासकर जब से उन्होंने मीटू कैंपेन की शुरुआत की थी। तब से एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में आई थी। उस दौरान उन्होंने एक बड़े स्टार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। लेकिन अब फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आ चुकी है। इस बार उन्होंने अपने ही घर में शोषण करना का आरोप लगाया है।

रोते हुए किया अपना दर्द बयां

उनके द्वारा साझा किया गया है विडियो आग तरह वायरल हो रहा है। जिसमे वे बुरी तरह से रोते ही नजर आ रही है। विडियो, यौन उत्पीड़न के खिलाफ बोलने वाली एक्ट्रेस रोते हुए अपनी आप बीती बताती दुख भरी कहानी बता रही है। आँख में आंसू और दर्द भरी आवाज से वे कह रही कि, अपने ही घर में मुझे काफी परेशान पिछले कई सालों से किया जा रहा है। जिसकी बजह वे कुछ काम नहीं कर पा रही है।

कई सालों से झेल रही परेशानी

विडियो में उन्होंने शब्दों में कहा कि, में पिछले 4-5 सालों से अपने ही घर में ये परेशानी झेल रही है। हालांकि वे कहती है कि, इसके लिए मैंने पुलिस थाना में कांप्लेन भी है। जिससे पुलिस की एक टीम भी हमारे घर पर आ चुकी है। विडियो में कई खुलासे करते हुए कहा कि, में काफी तनाव में हूं, मेरी तबीयत खराब हो चुकी है। जिसके कारण में कुछ काम भी नहीं कर पा रही है। मेरा घर ऐसा ही पड़ा है साफ नहीं है लोग मेरे दरवाजे के बाहर आकर…

मेरे साथ अजीबोगरीब घटनाएं हो रही

एक और विडियो में पोस्ट के जरिए बताया, पिछले 2020 में उनके साथ अजीबोगरीब घटना घट रही है। उन्हें घर के दरवाजे के बाहर और उनकी छत पर बहुत तेजी से आवाज़े सामने आती है। मैंने इसकी शिकयात कई बार बिल्डिंग प्रबंधन से भी की है। परंतु कुछ नहीं हो पाया, में अपने घर में मानसिक रूप से शांति के लिए हिन्दू मंत्र सुनती हो, ताकि ध्यान भटक जाए ऐसा मेरे साथ हर रोज हो रहा है। जिसकी बजह उन्हें बीमारी का सामना करना पड़ रहा है।

Source: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment