Thamma Box Office Collection Day 1 Prediction: हिन्दी फिल्मों के लिए अब तक लकी चांस साबित होने वाली है रशिमका मंदाना क्या फिर से सफलता को दोहराने वाली है। इसके डे 1 कलेक्शन की प्रेडिक्शन के आंकड़े सामने आ चुके है। जो कई बड़ी फिल्मों से अधिक है। दरअसल आज इस समय दर्शक थामा और एक दीवाने की दीवानियत के लिए काफी एक्साइटेड है। खास कर रशिमका मंदाना की फिल्म के लिए चलिए जानते है Thamma Day 1 Collection की भविष्यवाणी के बारें में
Thamma Day 1 Collection Prediction के बारें में
मैडॉक फिल्म्स परम सुंदरी के बाद एक और कमाल की फिल्म देने के लिए तैयार है। उनकी आगामी फिल्म थामा हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पाँचवीं सीरीज है। साथ ही इस प्रोडक्शन के साथ रश्मिका मंदाना की दूसरी फिल्म जिसमे लीड रोल में आयुष्मान खुराना साथ ही परेश रावल और नावजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शानदार कलाकार है। फिल्म की रिलीज में 5 दिनों का समय बचा हुआ है। जल्द ही दिवाली पर रिलीज होकर ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगी। पहले दिन के जो आंकड़े नजर आ रहे है। वो अक्षय कुमार की मौजूदा रिलीज फिल्म से अधिक है। आइए जानते है
Thamma Box Office Collection Day 1 Prediction
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर भविष्यवाणी की जा चुकी है। जो मजबूत शुरुआत दर्शा रही है। दरअसल इस बार 2025 की दिवाली पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन या अन्य बड़े सुपरस्टार की फिल्में रिलीज नहीं हो रही है। जिससे फिल्म को पहले दिन जबरदस्त कमाई के संकेत मिल रहे है। ये 25 करोड़ के आसपास की ओपनिंग पहले दिन थामा ले सकती है। ये आंकड़े 30 करोड़ तक भी जा सकते है।
अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को दे रही पटकनी

दिवाली पर बम्पर ओपनिंग के लिए तैयार थामा अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को आसानी से पछाड़ने वाली है। इस बड़ी मौजूदा फिल्म ने सेकनिल्क के अनुसार पहले दिन 13 करोड़ से की ओपनिंग ली थी। ऐसे में थामा की जो पहले दिन को लेकर जो भविष्यवाणी सामने आ रहे है वो इस फिल्म से बेहद ज्यादा है इतना ही नहीं उनकी पिछली स्काई फोर्स, और आमिर खान की सितारे जमीन पर को भी पीछे कर रही है।
दिवाली पर इन 5 फिल्मों ने ली सबसे बड़ी ओपनिंग
दिवाली पर पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग अब तक आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के नाम है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 50.75 करोड़ का था। जबकि दूसरी फिल्म 2014 की हैप्पी न्यू ईयर 44.97 करोड़, सलमान खान की टाइगर 3 44.5 करोड़, अजय देवगन की सिंघम अगेन 43.70 करोड़, और प्रेम रत्न धन पायो के 40.35 करोड़ के ओपनिंग कलेक्शन रहे थे।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
