Thamma Box Office Collection Day 5: थामा हिट हुई या फ्लॉप जानिए 5वें दिन के कलेक्शन

Thamma Box Office Collection Day 5: आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा ने शुरुआती में तगड़ी कमाई करके वर्किंग डेज से पहले धमाकेधार कमाई कर ली है। दिवाली फिर उसके बाद अन्य त्योहार पर धुआंधार कमाई करने से ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ को पार कर चुकी है। किन्तु क्या ये फिल्म हिट हो चुकी है चलिए जानते है Thamma Day 5 Collection साथ ही हिट, फ्लॉप के बारें में

Thama- शुक्रवार को आई गिरावट

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिर से हिन्दी ऑडीयंस के बीच में छा चुकी है। एनिमल और छावा के बाद फिर से उनकी थामा ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। पहले दिन आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग तो वही कुछ दिनों में ही ये हॉरर कॉमेडी फिल्म हाल ही रिलीज हुई हिन्दी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर चुकी है। ऐसे में अब त्योहारों के बाद अभी भी इसके वीकेंड के दिन चल रहे है। शनिवार और रविवार को थामा फिर से तगड़ी करने वाली है। हालांकि कल ड्रॉप आया है।

थामा के चौथे दिन का कलेक्शन

दरअसल कल पहला शुक्रवार था। नॉन हॉलिडे के कारण कल चौथे दिन के आंकड़ों में मजबूती नजर नहीं आई है लेकिन शुरुआती तीन दिनों की धमाकेधार कमाई से थामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है, कल पहले शुक्रवार को 10 करोड़ कमाए है तीसरे दिन 13 करोड़ कमाए थे जबकि शुरुआत 24 करोड़ से हुई थी। आज थामा का शनिवार है चलिए जानते है आजे के आंकड़े

ये भी पढ़े… Spirit Audio Teaser: प्रभास की नेक्स्ट फिल्म ‘स्पिरिट’ का टीजर हुआ रिलीज, विवेक ओबेरॉय बने खलनायक

Thamma Box Office Collection Day 5

आयुष्मान-रशिमका की फिल्म को ऐसे समय पर रिलीज हुई जहा इस फिल्म के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है। लेकिन इससे भी बड़ा फायदा इसे लंबे वीकेंड का मिला है। जिससे टोटल कमाई ठीक ठाक हो चुकी है। ऐसे में आज भी वीकेंड का दिन है जिससे थामा ने आज 5वें दिन 13 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई78.7 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े…Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 4: एक दीवाने की दीवानियत हिट या फ्लॉप जानिए चौथे दिन के कलेक्शन

हिट हुई या फ्लॉप

बता दे कि, भले ही अब तक थामा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। किन्तु हिट होने के लिए आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म को लंबे समय तक मजबूत कमाई का सिलसिला बनाए रखना होगा। तब जाकर ये फिल्म प्रॉपर हिट हो पाएगी क्योकि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म पर जो लागत आई है वो काफी ज्यादा है। जिसे वसूलने के लिए इसे रोजाना मोटी करनी होगी। दरअसल थामा 145 करोड़ की लागत बन कर बनी है। ऐसे में हिट होने के लिए थामा को 145 करोड़ से अधिक कलेक्शन करना होगा।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार थामा के 5 दिनों के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment