Thamma Box Office Collection Day 6: थामा ने धुआंधार कमाई करते हुए 100 करोड़ को किया पार जानिए छठे दिन के आंकड़े

Thamma Box Office Collection Day 6: संडे पर फिर से दिवाली जैसा माहौल क्रिएट कर रही है। आज के आंकड़े धुआधार है। दरअसल आज आयुष्मान खुराना की फिल्म का छठा दिन और पहला रविवार है जिससे आज थामा और तेजी से कमाई कर रही है। जिससे थामा 100 करोड़ को पार जा चुकी है। चलिए जानते है आज Thamma Day 6 Collection कितना किया है।

Thama- पहले संडे को कर रही शानदार कमाई

मैडॉक फिल्म जब भी अपनी फिल्म को लेकर आता है। उनकी फिल्में न केवल जबरदस्त बिजनेस करती बल्कि अपनी कहानी से भी लोगों को प्रभावित करती है। छावा, स्काई फोर्स, स्त्री 2, मुंज्या, भेड़िया 2 साथ ही और भी कई फिल्में है। जिन्हें ऑडीयंस ने खूब प्यार दिया है। ये फिल्म निर्माता कंपनी 1-2 साल से नहीं बल्कि कई सालों से अपनी फिल्मों से लोगो का दिल जीत रही है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी थामा भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है। जिससे कमाई रिकॉर्ड तोड़ हो चुकी है।

कल शनिवार को भी दिखा जलबा

दिवाली के बाद भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का जादू दर्शकों पर बरकरार है त्योहार के बाद पिछले 2 दिनों में इसका कारोबार उम्मीदों से अधिक रहा है पहले फ्राइडे को 9.55 करोड़ की बेहतरीन कमाई की थी। जिसके पश्चात थामा ने अगले दिन कल 13.1करोड़ की नेट कमाई की है। जो लंबे समय तक मोटी कमाई करना का संकेत है।

Thamma Box Office Collection Day 6

आज संडे के कारण ये फिर से दिवाली वीकेंड की तरह अपना दबदबा दिखा रही है पहले रविवार की बजह से सिनेमा प्रेमी ज्यादा से ज्यादा थामा की और आकर्षित हो रहे है। हालांकि इस फिल्म को ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से भी टक्कर मिल रही है। लेकिन फिर भी आज ऑक्यूपेंशी भी ‘EDKD’ से ज्यादा है। जिससे आज छटे दिन थामा ने 13 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
टोटल कमाई91.30 करोड़ रुपये

100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर थामा की कमाई तेजी 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। बहुत जल्द आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म 100 करोड़ क क्लब में शामिल होने वाली है। दरअसल थामा की कमाई 70 करोड़ के पार जा पहुंची है। सेकनिल्क के अनुसार 5 दिनों से थामा के कलेक्शन 78 करोड़ के हो चुके है। यदि आज छठे दिन 14 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करती है तो थामा की कमाई 100 करोड़ के और नजदीक आ जाएगी।

ये भी पढ़े…. Paresh Rawal को Drishyam 3 हुई थी ऑफर, तुरंत ठुकरा दी अजय देवगन की फिल्म, ये थी खास बजह

दुनिया भर से 100 करोड़ के पार पहुंची फिल्म

विदेशों से भी थामा की कमाई ठीक हो चुकी है। इसने 4 दिनों से 11 करोड़ देश बहार कमाए। कल और आज की कमाई से थामा दुनियाभर से लगभग 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 105 करोड़ रुपये

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित थामा के 6 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment