Thamma Movie Budget (Thama Movie Budget): निर्माता ने थामा के लिए खोला खजाना, जानिए फिल्म का खर्चा

Thamma Movie Budget: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। शुरुआती से ही इसने मोटे पैसे छापने शुरू कर दिए है। जिसकी एक बड़ी बजह दमदार रिव्यू भी है। इसके आलाबा फिल्म को दिवाली का भी भरपूर फायदा मिल रहा है। जिससे लोगों की खूब भीड़ देखी जा रही किन्तु मैडॉक फिल्म ने इस बार लागत को काफी बड़ा दिया है।

जो इस प्रोडक्शन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है। जिसका बजट ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 से काफी ज्यादा है आइए जानते है

Thama मूवी का Budget है 100 करोड़ से ज्यादा

मैडॉक फिल्म की थामा जिसे बड़े पैमाने पर 21 अक्टूबर को रिलीज किया जा चुका है। जिसमे हमें साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साथ ही बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओ में है। जिनके अभिनय को प्रशंसा मिल रही है। साथ ही कॉमेडी के साथ थामा की कहानी को भी जबरदस्त रिसपान साथ मिल रहा है।

इससे पहले भी मैडॉक फिल्म्स की 5 हॉरर फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीते थे। किन्तु इस बार निर्माता ने इस फ़्रेंचाईजी की छटी किस्त का बजट काफ बड़ा दिया है। इसमे मार्केटिंग और प्रोमोशन (20 करोड़) पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाए गए है आइए जानते है।

Thamma Movie Budget

Thamma Movie Budget की रिपोर्ट

दरअसल ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी सीरीज थी। इससे पहले इसकी सभी फिल्मों की लागत काफी कम थी। किन्तु निर्माता ने इस छटी किस्त को बनाने में 100 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए है जो स्त्री 2 के बजट से भी अधिक है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार Thama का Budget 150 करीब लगभग 145 करोड़ रुपये का है। जो इस महंगी फिल्म की कैटगरी में लाता है। इस बजट को रिकवर करने के लिए थामा को लगातार मोटी कमाई करनी होगी।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 33: दिवाली वीकेंड में धीमी कमाई कर रही जॉली एलएलबी 3 जानिए टोटल कलेक्शन

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सभी 5 फिल्मों के बजट

बता दे कि, निर्माता ने इस यूनिवर्स की शुरुआत स्त्री से 2018 में की थी। जिसके पश्चात वरुण धवन की भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ नीचे रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों की लागत देख सकते है…

  • स्त्री: 23 से 25 करोड़ रुपये
  • भेड़िया: अनुमानित 60 करोड़ रुपये
  • मुंज्या: 30 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2: 50 से 105 करोड़ रुपये
  • थामा: 145 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1: थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तगड़ी कमाई, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन

फिल्म के बारें में

इसे आइमैक्स, 4DX साथ ही डी बॉक्स में भी रिलीज किया गया है। जिसे निर्देशित आदित्य सरपोतदार द्वारा किया गया है। जिसमे नावजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण धवन की भी कैमियो उपस्थिती है। इसमे संगीत सचिन-जिगर का है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment