Thamma Movie Budget: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। शुरुआती से ही इसने मोटे पैसे छापने शुरू कर दिए है। जिसकी एक बड़ी बजह दमदार रिव्यू भी है। इसके आलाबा फिल्म को दिवाली का भी भरपूर फायदा मिल रहा है। जिससे लोगों की खूब भीड़ देखी जा रही किन्तु मैडॉक फिल्म ने इस बार लागत को काफी बड़ा दिया है।
जो इस प्रोडक्शन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है। जिसका बजट ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 से काफी ज्यादा है आइए जानते है
Thama मूवी का Budget है 100 करोड़ से ज्यादा
मैडॉक फिल्म की थामा जिसे बड़े पैमाने पर 21 अक्टूबर को रिलीज किया जा चुका है। जिसमे हमें साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साथ ही बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिकाओ में है। जिनके अभिनय को प्रशंसा मिल रही है। साथ ही कॉमेडी के साथ थामा की कहानी को भी जबरदस्त रिसपान साथ मिल रहा है।
इससे पहले भी मैडॉक फिल्म्स की 5 हॉरर फिल्मों ने दर्शकों के दिल जीते थे। किन्तु इस बार निर्माता ने इस फ़्रेंचाईजी की छटी किस्त का बजट काफ बड़ा दिया है। इसमे मार्केटिंग और प्रोमोशन (20 करोड़) पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाए गए है आइए जानते है।
Thamma Movie Budget

दरअसल ये मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी सीरीज थी। इससे पहले इसकी सभी फिल्मों की लागत काफी कम थी। किन्तु निर्माता ने इस छटी किस्त को बनाने में 100 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए है जो स्त्री 2 के बजट से भी अधिक है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार Thama का Budget 150 करीब लगभग 145 करोड़ रुपये का है। जो इस महंगी फिल्म की कैटगरी में लाता है। इस बजट को रिकवर करने के लिए थामा को लगातार मोटी कमाई करनी होगी।
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की सभी 5 फिल्मों के बजट
बता दे कि, निर्माता ने इस यूनिवर्स की शुरुआत स्त्री से 2018 में की थी। जिसके पश्चात वरुण धवन की भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ नीचे रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों की लागत देख सकते है…
- स्त्री: 23 से 25 करोड़ रुपये
- भेड़िया: अनुमानित 60 करोड़ रुपये
- मुंज्या: 30 करोड़ रुपये
- स्त्री 2: 50 से 105 करोड़ रुपये
- थामा: 145 करोड़ रुपये
फिल्म के बारें में
इसे आइमैक्स, 4DX साथ ही डी बॉक्स में भी रिलीज किया गया है। जिसे निर्देशित आदित्य सरपोतदार द्वारा किया गया है। जिसमे नावजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण धवन की भी कैमियो उपस्थिती है। इसमे संगीत सचिन-जिगर का है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
