The Bhootnii Box Office Collection Day 14: संजय दत्त की द भूतनी रैड 2 के सामने कर रही चौंकने वाली कमाई

The Bhootnii Box Office Collection Day 14: संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसका माहौल रिलीज से पहले शानदार था परंतु ‘द भूतनी’ सिनेमाघरों मे रिलीज़ आते है ये फिल्म ज्यादा दर्शको को खीचने मे नाकामयाब हुई जिसके फलस्वरूप इसका टोटल कलेक्शन अपने बजट के आधा भी नहीं हुआ हालांकि फिल्म की लागत ज्यादा नहीं है लेकिन अब उसे रिकवर करने के लिए ये फिल्म दूर होती जा रही है कल भी जो इसकी कमाई रही है वो 12% का ड्रॉप देखने को मिला है तो वही आज The Bhootnii Day 14 Collection कितना कर रही आइए जानते है।

The Bhootnii Box Office Collection

1 मई को रिलीज हुई ‘द भूतनी’ जिसमे संजय दत्त जो फिल्म मे बाबा के रोल मे दिखे है उनके अलाबा फ़ीमेल लीड रोल मे नजर आ रही मौनी रॉय एक भूतनी का किरदार निभाया है जिसमे वे मोहब्बत के रूप में इनके अलाबा सनी रॉय और पलक तिवारी समेत अन्य कलाकार नजर आए है। जिन्हों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इस फिल्म को खास बनाया है। जी हा फिल्म द भूतनी को दर्शको और आलोचकों द्वारा शानदार समीक्षा मिली है। फिल्म मे बोले गए स्टार कास्ट द्वारा डायलॉग और उनकी शानदार कॉमेडी खास कर संजय दत्त और पलक तिवारी की का अभिनय जिसे दर्शको द्वारा प्रशंसा मिली है।

लेकिन इसके बावजूद भी ये लोगो को को आकर्षित करने मे विफल होते हुए नजर आई है। द भूतनी को सिनेमाघरों मे 2 हफ्ते होने वाला है परंतु इसका कलेक्शन लागत का आधा भी नहीं हुआ है क्योकि शुरुआत से ही ये फिल्म धीमी गति के साथ आगे बढ़ी है साथ ही ये रैड 2 के साथ रिलीज हुई है जिसके कारण इसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। फ़िहलाल कल द भूतनी का 13 वां दिन था आइए जानते है कलेक्शन

टोटल कमाई

संजय दत्त और मौनी रॉय की ये फिल्म रिलीज के पहली ही दिन 1 करोड़ से नीचे की कमाई की थी जो एक निरशाजनक शुरुआत थी। जिसके बाद पूरे 8 दिनों के हफ्ते मे निशाजनक कमाई के साथ 4.8 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते मे भी इसने किसी भी दिन 1 करोड़ के आंकड़े को छूआ नहीं है हर रोजान इसने 50 लाख के आसपास का कलेक्शन किया है कल द भूतनी ने 13 वे दिन 44 लाख रुपये का कलेक्शन किया है ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार द भूतनी ने 13 दिनों से 7.55 करोड़ की कमाई की है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 14

रैड 2 की टकराव के बजह से आज भी इसे ज्यादा कमाई करने मे इसे कठिनाई आ रही है आज भी ये अपनी कठिन परिस्थिति के अनुसार 50 लाख से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है। सेकनिल्क के बताया है कि, 9 बजे तक The Bhootnii ने आज 14 वे दिन 0.26 करोड़ का कलेक्शन किया है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 14
The Bhootnii Box Office Collection Day 14

The Bhootnii Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 10.65 करोड़ रुपये
Day 20.62 करोड़ रुपये
Day 30.86 करोड़ रुपये
Day 41.2 करोड़ रुपये
Day 50.57 करोड़ रुपये
Day 60.4 करोड़ रुपये
Day 70.23 करोड़ रुपये
Day 80.27 करोड़ रुपये
Day 90.49 करोड़ रुपये
Day 100.66 करोड़ रुपये
Day 110.66 करोड़ रुपये
Day 120.5 करोड़ रुपये
Day 130.44 करोड़ रुपये
Day 140.34 करोड़ रुपये
टोटल कमाई7.89 करोड़ रुपये

बता दे कि, फिल्म का बजट 30 करोड़ का यदि इसका ऐसा ही हाल रहा तो निर्माता को भारी नुकसान उठाना पढ़ सकता है।

The Bhootnii Box Office Collection Day 14 Worldwide

इसके ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

डिस्क्लेमर: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताए गए लेकिन ध्यान दे इसमे आगे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment