The Diplomat Box Office collection day 2: छावा का 600 करोड़ का रास्ता रोकने आ आए ‘द डिप्लोमैट’

The Diplomat Box Office collection day 2: छावा के बाद जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ हिट के संकेत दे रही है जिसकी बजह इसके ओपनिंग डे कलेक्शन जो भले ही डबल डिजिट के आंकड़े को टच नहीं किया लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ ने पहले दिन सिंगल डिजिटे के साथ ही बजट को देखते हुए शानदार शुरुआत की है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है जॉन अब्राहम की ये फिल्म छावा के बाद हिट का स्वाद चखने वाली हैं। फ़िहलाल आज इसका सेकंड डे है जहा ‘द डिप्लोमैट’ कल से ज्यादा ऑक्योपेंशी के साथ नजर आ रही है। आइए जानते इसके कलेक्शन।

The Diplomat Box Office collection

जॉन अब्राहम की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ जिसे कल 14 मार्च को रिलीज क्या गया था जिसे दर्शको से सकारात्मक प्रेतिक्रिया मिली हैं। जिस तरह से छावा को ऑडीयंस की तरफ से पॉज़िटिव रिव्यूस मिले थे ठीक वैसी ही जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ लोगो के दिल जीतने मे कामयाब हुई है। जिससे ये साबित होता है ये फिल्म आने वाले वर्किंग डेज मे मारखाने वाली नहीं हैं।

बल्कि बजट को रिकवर करके ‘द डिप्लोमैट’ छावा के बाद हिट का टैग लेने वाली है। जी हा दरअसल भारतीय राजयिक की भूमिका मे नजर आए जॉन अब्राहम ने जिन्हों ने इस बार शानदार परफॉरर्मेंस दिखाई है। जिसमे उनहों ने अपने चेहरे के हाव भाव से ही दर्शको का अपने ऊपर ध्यान खीच है। फिल्म मे उनका रोल दमदार आट्रैक्टिव करने वाले है तो वही फ़ीमेल लीड मे नजर आई सदीय खतीब जिन्हों ने ‘उजमा अहमद’ किरदार से फिल्म की वाहवाही लूट ली हैं। एक्ट्रेस के शानदार काम की भी काफी तरीफे कर रहे हैं। फिल्म के रोल के लिए वे फिट नजर आई, जिसमे उनहों ने उजमा अहमद का एक ऐसा किरदार निभाया है।

जो चुनौतीपूर्ण से भरा था। क्योकि फिल्म एक लड़की की संघर्ष कहानी को दिखाती हैं जो भारत से पाकिस्तान से चली जाती है। जहा उस लड़की के साथ कई तरह के जबरदस्ती दबाव और शादी करने के लिए मजबूर किया जाता हैं। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित बताई जा रही इसके लेखक रितेश शाह है साथ ही ‘द डिप्लोमैट’ का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जो सिनेमाघरों मे दर्शको को बांधकर रख रहा हैं।

The Diplomat Box Office collection Total

फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, ‘द डिप्लोमैट’ के लिए कल पहला दिन था जिसने अंदाजा से ज्यादा का कलेक्शन किया, क्योकि होली के कारण मोर्किंग शौज मे ‘द डिप्लोमैट’ कुछ खास कमाल नहीं किया हैं। लेकिन इसके बाद शाम और रात के शोज मे जबरदस्त ग्रोथ देखी गई, सेकनिल्क के अनुसार ये फिल्म पहने दिन मात्र 4 करोड़ रुपये की।

The Diplomat Box Office collection day 2
The Diplomat Box Office collection day 2

The Diplomat Box Office collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 14 करोड़ रुपये (अनुमानित
Day 23.96 करोड़ रपये (9 बजे तक)

The Diplomat Box Office collection day 2

जानकारी के लिए बता दे कि, जॉन अब्राहम की ये फिल्म महज 20 करोड़ के साथ बनी हैं। आज इसका सेकंड डे है साथ ही ‘द डिप्लोमैट’ के लिए आज छुट्टी का दिन है जिसका फायदा उठाते हुए ये आज 5.50 करोड़ की कमाई करती दिख रही हैं। पर सेकनिल्क के मुताबिक डे 2 पर ‘द डिप्लोमैट’ ने 9 बजे तक 3.96 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

The Diplomat Box Office collection day 2 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई उपलब्ध नहीं है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment