The Networker Treiler: अजय देवगन की फिल्म के साथ अब क्लैश होने वाला है दरअसल आज कॉमेडी ड्रामा फिल्म द नेटवर्कर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो MLM प्रष्टभूमि पर आधारित है जिसमे कॉमेडी के साथ मल्टी लेवल मार्केटिंग मे होने वाले संघर्षो को दिखाया जाएंगा जिसका आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसकी रिलीज डेट अजय की आगामी फिल्म से क्लैश कर रही है।
The Networker Treiler हुआ रिलीज
ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब कोई भारतीय फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर फिल्म बन रही है जो भारत मे काफी लोकप्रिय है जी हा MLM लगभग इसके बारें मे हर किसी ने सुना होंगा जो इस समय काफी फेमस है लेकिन इस बिषय पर बहुत कम फिल्मे बनी है या यू कहे तो बॉलीवुड मे MLM पर कोई फिल्म नहीं बनाई गई है ऐसे मे अब एक हिन्दी फिल्म आ रही है जिसका टाइटल द नेटवर्कर है जिसका आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमे दिखाए गए सीन और डायलॉग एक कॉमेडी फिल्म को दर्शा रहे है लेकिन ये फिल्म ‘मल्टी लेवल मार्केटिंग’ पर आधारित है जिसका इंतेजार यंग ऑडीयंस को काफी ज्यादा है।
ट्रेलर मे है कॉमेडी
विकाश कुमार विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित की गई द नेटवर्कर जिसकी अनाउंसमेंट काफी पहले रिलीज हो चुकी थी। जहा कुछ दिन पहले द नेटवर्कर का टीजर सामने आया था ऐसे मे आज इसका ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट जारी कर दी गई है। फ़िहलाल ट्रेलर पर चर्चा करे तो, ट्रेलर के शुरुआत मे नेट मार्केटिंग मे संघर्षो को दिखाया गया है। लेकिन बाद मे MLM से प्राप्त हुआ करोड़ो रुपये की दोलत को भी दिखाया गया है।
अजय देवगन के साथ टक्कर
जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म अजय देवगन की आगमी फिल्म ‘रेड 2’ से टकरा रही है जी हा आज ट्रेलर के साथ द नेटवर्कर की रिलीज डेट को बताया गया है जो 2 मई है जबकि इससे एक दिन पहले रेड 2 रिलीज होने वाली है जिसमे इन दोनों फिल्मों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे मे ये फिल्म अजय की रेड 2 के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
क्योकि भले ही रेड 2 के लिए ऑडीयंस काफी समय से इंतेजार कर रही है साथ ही एक सीक्वल फिल्म जिनका बोलबाला बॉलीवुड मे काफी ज्यादा है लेकिन द नेटवर्कर एक रोमांचक कहानी के साथ खड़ी है जिसकी बड़ी हाइटलाइट MLM है जो ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे लाना के काम करेंगी जिसकी कहानी देखने के लिए यंग ऑडीयंस काफी उत्सुक होंगे। क्योकि मल्टी लेवम मार्केटिंग जैसे बिषय पर काफी कम ही फिल्में बनी है।
बता दे कि, विकाश कुमार विश्वकर्मा द्वारा निर्देशित इसकी कहानी के लेखक विकाश मलिक है जिसके निर्माता विकाश मलिक, और शरद मलिक है। जिसमे प्रमुख रोल मे विक्रम कोचर, ब्रेजेन्द्र काला, दुर्गेश कुमार और ऋषभ पाठक है साथ ही द नेटवर्कर मे विंध्या तिवारी और वेदिका भंडारी जैसे अन्य एक्टर्स भी शामिल है।
ये भी पढ़े…