Thug Life Box Office Collection Day 2: पहले दिन ठग लाइफ ने कमाई से बनाया बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे दिन दिखाई ताकत

Thug Life Box Office Collection Day 2: कमल हासन फिर से स्क्रीन पर छा चुके है जी हा कई समय से इंतेजार कर रहे फैंस जो सोचा था कि, इस बार इंडियन 2 से कुछ अलग देखने को मिलेंगा, जो बिकुल सही सहित साबित हुआ है जी हा उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया एक्शन से लेकर इमोशनल तक ठग लाइफ में बेहतर से तरह से दिखाया है जिससे तमिल सिनेमा की 2025 में तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म ‘ठग लाइफ’ बन चुकी है। दरअसल कल इसने धाकड़ शुरुआत ली है।

हालांकि पिछले महीने रिलीज हुए तमिल फिल्म रेट्रो से कमल हासन की ते फिल्म ने पीछे रहे चुकी है। तो वही आज ये बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाती नजर आ रही आज ‘ठग लाइफ’ का सेकंड डे शुक्रवार है जहा कल से धाकड़ कमाई कर रही है चलिए जानते कल और आज Thug Life Day 2 Collection कितना करेंगी।

Thug Life Box Office Collection

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित की गई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ जिसे भारी भरा बजट के साथ स्क्रीन पर उतारा गया है। जिसकी बजह से भी इस तमिल फिल्म ने नॉर्थ ऑडीयंस के बीच में हाइप बना रखी थी। खास कर सुपरस्टार कमल हासन के कारण भी जिन्हें देखने के लिए उनके फैंस सिनेमाघरों की रुख करते, क्योकि उनकी एक्टिंग दिल जीतने वाली रहती है ऐसे में एक बार फिर से कमल हासन ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से फैंस को खुस कर दिया है। जो वाकई 70 साल की उम्र में इस अभिनेता ने अपने आप को एक्शन में ढालकर लोगों को सिनेमाघरों में खीचने वाला काम किया है।

जिसकी बजह इसकी कहानी भी है जो ‘ठग लाइफ’ में एक्शन के साथ इमोशनल भी बेहतर तरह से दिखाया गया है जिसे जनता ने अच्छा रिस्पांस दिया है जिसके बजह से ‘ठग लाइफ’ का कलेक्शन शानदार रहा है कल इसका पहले दिन था जहा इसका कलेक्शन रेट्रो से से पीछा रहा है।

सूर्या की रेट्रो से की थोड़ी कम कमाई

काफी ज्यादा लागत से बनाई ‘ठग लाइफ’ जिसमे कमल हासन और सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन के अलाबा अन्य कलाकार नजर आए है जिनका अभिनय लोगो पसंद आया है इसने कल पहले दिन बेहतरीन शुरुआत ली है। हालांकि साल (2025) की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने से चूकी है साथ ही ये सूर्या की हिट फिल्म रेट्रो को पीछे रही है फ़िहलाल कल सेकनिल्क के अनुसार ओपनिंग डे पर ठग लाइफ ने सभी तमिल समेत (13.35 करोड़) सभी भाषा में 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो रेट्रो के 22.75 करोड़ से कम रकम है।

Thug Life Box Office Collection Day 2

फिल्म को पब्लिक का सपोर्ट मिल जाता है तो, सिनेमाहॉल में भीड़ मिलना तय है जो आज ‘ठग लाइफ’ अपने सेकंड डे पर करती दिख रही जनता के सपोर्ट के कारण इस मूवी ने आज भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना स्टार्ट कर दिया है हालांकि हिन्दी में ड्रॉप देखने को मिल रहा क्योकि नॉर्थ में भी मच अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो चुकी है। लेकिन अच्छे रिव्यू बावजूद ठग लाइफ के दूसरे दिन के फायनल आंकड़े ज्यादा नहीं रहे है कुल 7.15 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़े…जाने आज ठग लाइफ के कलेक्शन की लाइव रिपोर्ट तीसरे दिन कितनी कमाई कर रही है।

Thug Life Box Office Collection Day 2
Thug Life Box Office Collection Day 2 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Thug Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 1 15.5 करोड़ रुपये
Day 27.15 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 22.65 करोड़ रुपये

सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनने से चूंकि

उम्मीदें थी कि, ठग लाइफ 2025 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है लेकिन 30 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन से चूंकि है लेकिन फिर भी ये तीसरे नंबर पर रही है दरअसल ‘गुड बैड अग्ली’ 2025 की तमिल सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी हुई है इसने सेकनिल्क के अनुसार सभी भाषा में 34.4 करोड़ कमाए थे जबकि ठग लाइफ ने 15.5 करोड़।

Disclaimer: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है इसमे बदलाव हो सकता है। जो हमारे द्वारा इन कलेक्शन का दावा नहीं किया गया ये कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment