Baaghi 4 New Poster: हिन्दी सिनेमा मे एक्शन एक्टर के रूप मे अपनी छवि बनाने वाले टाइगर श्राफ (Tiger shroff) जिनका आज जन्मदिन हैं। एक्टर 2 मार्च को 35 साल के हो चुके है। ऐसे मे इस शुभ अवसर पर निर्माता ने उन्हें बधाई देते हुए उनकी अगमी बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 का धमाकेदार पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही इसकी रिलीज भी घोषित की हैं। आइए जानते हैं बागी 4 के न्यू पोस्टर के बारें मे और इसे कब रिलीज किया जाएंगा।
Table of Contents
Tiger shroff के जन्मदिन पर Baaghi 4 New Poster रिलीज
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्राफ जिन्हों ने अपनी कड़ी मेहनत से हिन्दी सिनेमा मे एक बड़ा नाम कमाया है भले ही उनकी पिछलो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉरर्मेंस ने दिखाई हो, लेकिन उन्हों करियर के शुरुआत मे हो सिनेमा प्रेमियों के बीच मे अपनी जबरदस्त पकड़ बना ली हैं। आज उनके पास तगड़ी फैन फॉलोइंग जिसके कारण टाइगर श्राफ की आगमी फिल्मों के लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार करते हैं। यदि फ्रेंचाइजी फिल्म है तो क्या कहने, दरअसल आज टाइगर श्राफ का अपना 35 वां वर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर आगमी फिल्म की रिलीज डेट और न्यू पोस्टर रिलीज हुआ हैं।
Baaghi 4 का न्यू पोस्टर
टाइगर श्राफ जिनका आज जन्म दिन है जहा बॉलीवुड एक्टर्स और निर्माता-निर्देशक की तरफ से उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी बाधाएं मिल रही हैं ऐसे मे आज उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर निर्माता ने उनकी आगमी फिल्म ‘बागी 4’ का न्यू पोस्टर रिलीज किया है साथ है इसकी रिलीज डेट घोषित की है। पोस्टर मे टाइगर श्राफ खाफी खतरनाक लुक मे दिखाई दे रहे हैं जिसमे एक्टर सिगरेट पीते हुए छोटे बालो के साथ उनके सिर से खून बहते हुए दिख रहा हैं जो उनके एक्शन अवतार को दर्शा रहा हैं।
Baaghi 4 कब होंगी रिलीज़
टाइगर श्रफ की बागी 4 को इसी साल 5 सितंबर को रिलीज किया जाएंगा, ये फिल्म बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त हैं जिसमे फिल्म मेकर ने पिछलो फिल्मों की तुलना मे, काफी बड़े स्तर पर जिसमे जबरदस्त वीएफ़एक्स और लेटेस्ट एक्शन सीन का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। निर्माता का दावा है कि, बागी 4 मे रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन देखने को मिलेंगे।
Baaghi 4 मे हैं खतरनाक विलेन
जानकारी के लिए बता दे कि, बड़े बजट के साथ बनाई जा रही हैं बागी 4 जो फुल एक्शन के साथ पेश की जाएंगी, जिसमे टाइगर श्राफ की टक्कर कोई हल्के विलेन के साथ नहीं होंगी बल्कि संजय दत्त सामने होंगे, जिनका खूंखार लुक पहले ही रिवील हो चुका हैं। जिसे काफी सराहा गया था। फ़िहलाल टाइगर की भले ही पिछली फिल्में न चली हो, लेकिन इस फिल्म के लिए दर्शको के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा हैं। उम्मीदें जताई जा रही है टाइगर श्राफ की बागी 4 उनकी फ्लॉप फिल्मों पर विराम लगाएंगी, बता दे कि, इसे हर्षा ए डायरेक्ट कर रहे है जिसके प्रोड्यूसर साजिद नडियाडवाला हैं।
- Govinda And Sunita Divorce: गोविंदा की पत्नी ने कहा ‘कोई मई का लाल अगर…’, वीडियो हुआ वायरल
- Power Star Trailer: पवन स्टार का धांसू ट्रेलर रिलीज, पवन सिंह ने जीते फैंस के दिल
- Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 10: अर्जुन कपूर की फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, आपको हैरान कर देगा
- Chhaava Box Office Collection Day 17: छावा का तहलका जारी, 17 वे दिन मचा रही हड़कंप