Vanvaas Box office Collection Day 3: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 कितना रहा

अनिल शर्म की वनवास जिसे 20 दिसंबर को रिलीज किया गया है। आज Vanvaas Box office Collection Day 3 हैं। ऐसे मे इस फैमिली ड्रामा फिल्म के कलेक्शन आज पिछले दो दिनों से ज्यादा के आ रहा है। जी हा ऑडीयंस के पॉज़िटिव रिस्पांस की बजह वनवास के कलेक्शन मे ग्रोथ देखी गई हैं। ऐसे मे आज इसकी कमाई पिछले दो से ज्यादा की आने वाली हैं। आइए जानते है Vanvaas Day 3 Collection के बारें मे साथ ही अभी तक इसका कलेक्शन कितना हो चुका।

Vanvaas Box office Collection

नाना पाटेकर स्टारर फिल्म वनवास जिसे 20 दिसंबर को रिलीज किया गया हैं। जिसमे बे एक बुजर्ग पिता के किरदार की भूमिका मे है। जबकि उत्कर्ष शर्मा मस्तमोला और चुलबुल अंदाज मे नजर आ रहे है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसे दर्शको ने काफी इमोशनल और समाज को आइना दिखाने वाली फिल्म बताया हालांकि जब ये रिलीज हुई तो,

फिल्म को लेकर इतना बज देखने को नहीं मिला जिसके कारण वनवास के ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नहीं आए, लेकिन दर्शको के अच्छे रिस्पांस की बजह वनवास के दूसरे दिन के कलेक्शन मे ग्रोथ देखी गई है। साथ ही आज तीसरे संडे हैं जो पिछले दो दिनों से ज्यादा की कमाई करती दिख रही हैं।

Vanvaas Box office Collection Day 2

जी हा दोस्तों वनवास के तीसरे दिन के कलेक्शन मे उछाल देखनो को मिल रही हैं। फ़िहलाल वनवास ने ओपनिंग डे पर सामान्य ओपनिंग लेते हुए सेकनिल्क के अनुसार मात्र 60 लाख रुपए की कमाई जो साधारण कलेक्शन था। लेकिन कल वनवास ने सेकंड डे पर फिल्म के अच्छे रिस्पंस के बदोलत इसकी कमाई मे उछाल देखने को मिला कल वनवास ने शनिवार को 95 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे मे अनिल शर्मा की वनवास की टोटल इंडियन नेट कमाई 1.55 करोड़ रुपए की हो चुकी हैं।

Vanvaas Box office Collection Day 3

Vanvaas Box office Collection Day 3

तो वही आज वनवास का तीसरा दिन है। साथ ही छुट्टी का दिन भी हैं। ऐसे मे आज वनवास 1 करोड़ रुपए के आंकड़े को तो, आसानी से पार कर लेंगी। जी हा दोस्तों आज के जो आंकड़े आ रहे हैं पिछले दो दिनों से बेहतर हैं फ़िहलाल वनवास ने तीसरे दिन सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक 0.02 करोड़ की कमाई कर ली है।

Day Indian net Collection
Day 1 60 लाख रुपये
Day 2 95 लाख रुपये (अनुमानित)
Day 3 10 बजे तक 0.02 करोड़ रुपये

वनवास के सामने दो बड़ी फिल्म

बता दे की ‘वनवास’ ऐसे मौके पर रिलीज हुई जहा पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फिल्म बैठी थी। जी हा पुष्पा 2 जो इस समय दमदार कमाई कर रही ऐसे मे वनवास के लिए ये किसी मुसीबत से कम नहीं तो वही इसके सामने एक और मुसीबत आने वाली है क्योकि वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होंगी, जिसके बाद वनवास की कमाई और ज्यादा कम हो हो जाएंगी।

फ़िहलाल देखना होंगा वनवास और पुष्पा 2 और बेबी जॉन, के समाने वर्किंग डे पर कैसी कमाई करती हैं। बता दें की उत्कर्ष शर्मा के साथ गदर 2 की मुश्कान सिमरत कौर नजर आई हैं। साथ ही राजपाल यादव भी मुख्य रोल मे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment