War 2 Box Office Collection Day 14: वॉर 2 के लिए 3 करोड़ भी कमाना हो रहा मुश्किल जानिए 14वें दिन की कमाई

War 2 Box Office Collection Day 14: वॉर 2 की कमाई में अब लगातार गिरावट नजर आ रही है। जिससे ये फिल्म अभी 200 करोड़ से भी पीछे है। दरअसल ऋतिक रोशन की वॉर 2 हिन्दी भाषा से 200 करोड़ से काफी पीछे है। तेलुगु भाषा की कमाई से वॉर 2 ने 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। तो वही ओवरसीज की कमाई से ये 300 करोड़ के पार कर चुकी है।

किन्तु बीते दो दिनों की कमाई को देखकर वॉर 2 के लिए हिन्दी से 200 करोड़ कमाना भी अब मुश्किल लग रहा है। दरअसल वॉर 2 को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके है। चलिए जानते है आज War 2 Day 14 Collection कितना कर रही है।

War 2 Box Office Collection (लगातार देखी जा रही गिरावट)

यश राज फिल्म्स की वॉर 2 जिसे भव्य स्तर पर बनाया गया था। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर की एंट्री होने पर ये फिल्म सिनेमा प्रेमियो की पहली पसंद बनी हुई थी। लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों का क्रेज देखने को नहीं मिला था। जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। हालांकि पहले दिन से लेकर चार दिनों तक इसने धुआंधार कमाई की है। लेकिन चार दिन के बाद वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर कमजोर पड़ती नजर आई है। पिछले दो दिनों से इसकी स्थिति और ही कमज़ोर देखी जा रही है।

वॉर 2 ने कल 13वें दिन किया काफी कम कलेक्शन

ऋतिक रोशन की वॉर 2 सेकंड संडे के बाद काफी कम कमाई कर रही है। जिसका कलेक्शन में काफी बड़ा ड्रॉप आया है। दरअसल जहा दूसरे रविवार को ऋतिक की वॉर 2 ने कमाए थे 7.25 करोड़ मंडे को 70.34% की गिरावट देखी गई थी। कलेक्शन किया था 2.15 करोड़ तो वही कल 13वां दिन जहा था वॉर 2 मात्र 2.75 करोड़ ही कमा सकी है। ऐसे में हिन्दी से 167 करोड़ और तमिल, तेलुगु से 56 करोड़ जिससे सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 की कमाई 13 दिनों की 227.25 करोड़ की हो चुकी है।

War 2 Box Office Collection Day 14

आज की रिपोर्ट के बात करें तो, जो सामने आंकड़े दिख रहे है वॉर 2 के लिए आज की बॉक्स ऑफिस यात्रा भी काफी संघर्ष भरी होने वाली है। जिसका कलेक्शन 2 करोड़ के आंकड़े तक जाना भी मुश्किल भरा होने वाला है। दरअसल आज वॉर 2 का 14वां दिन है। जहा ये हिन्दी भाषा से 2 करोड़ भी टच करती नहीं दिख रही है। वॉर 2 ने आज 14वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई की।

War 2 Box Office Collection Day 14
War 2 Box Office Collection Day 14 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

War 2 Day Wise Collection 14 दिनों के

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.85 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये
डे 432.65 करोड़ रुपये
डे 58.75 करोड़ रुपये
डे 69 करोड़ रुपये
डे 75.75 करोड़ रुपये
डे 85 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये
डे 106.85 करोड़ रुपये
डे 117.25 करोड़ रुपये
डे 122.15 करोड़ रुपये
डे 132.75 करोड़ रुपये
डे 142.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई229.75 करोड़ रुपये

War 2 Box Office Collection Worldwide

जहा कुली विदेशों से 150 करोड़ को पार करके 200 करोड़ के नजदीक आ चुकी है। किन्तु ऋतिक रोशन की वॉर 2 के लिए 100 करोड़ कमाना भी काफी मुश्किल लग रहा है। ये अभी तक 75.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ओवरसीज से 100 करोड़ के कमाने के लिए वॉर 2 को 25 करोड़ और कमाना होगा। जिसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। फ़िहलाल देखते है क्या वॉर 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ तक जा पाएगी, अभी तक दुनिया भर से 343.75 करोड़ की कमाई ही कर पाई है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वॉर 2 के 14 दिनों के सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment