Aavan Jaavan Song: वॉर 2 सबसे बड़ा रोमांटिक सॉन्ग ‘आवां जावां’ हो रहा रिलीज

Aavan Jaavan Song: तैयार हो जाए इस साल सबसे बड़े रोमांटिक सॉन्ग के लिए क्योकि गाने में आवाज अरिजीत सिंह और साउंडट्रैक प्रीतम का होने वाला है। दरअसल साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी आज 29 जुलाई की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। गाना का टाइटल ‘आवां जावां’ (Aavan Jaavan) होने वाला है। चलिए जानते है वॉर 2 ये सॉन्ग किस दिन रिलीज होने वाला है।

War 2 First Song Release Date

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की आगामी फिल्म के लिए जनता के बीच में जबरदस्त जोश है। टीजर भले ही कुछ लोगों को पसंद नहीं आया हो, किन्तु वॉर 2 के ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिला है। जिसमे फ़ीमेल एक्ट्रेस भी हॉलीवुड फिल्मों की तरह महत्वपूर्ण रोल में दिखी है। ऐसे में जैसे-जैसे वॉर 2 रिलीज डेट सामने आ रही है। सिनेमा प्रेमियों फिल्म से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त करना चाहते है। खासकर ट्रेलर के बाद लोगों का इंतेजार सॉन्ग को लेकर था। जिसकी फर्स्ट सॉन्ग की रिलीज डेट सामने आ चुकी है जो 2 दिन बाद रिलीज होगा।

Aavan Jaavan Song होगा इस दिन रिलीज

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग रोमांटिक होना वाला है। जिसकी जानकारी निर्देशक की तरफ से सामने आ चुकी है। गाना का टाइटल ‘आवां जावां’ सॉन्ग है। जिसे 31 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएंगा, दरअसल फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि, वॉर 2 का फर्स्ट सॉन्ग 2 दिन में रिलीज होने वाला है। डायरेक्टर ने दावा किया है कि, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का ये पहला सॉन्ग सभी को एंटरटेन करेगा।

खूबसूरत दृश्य के साथ होगा रोमांटिक सॉन्ग

बता दे कि, वॉर 2 के इस पहले गाने में जूनियर एनटीआर की झलक नहीं देखने को मिलने वाली है। ये गाना ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। जो रोमांस को दर्शाएगा, गाने में खूबसूरत लोकेशन होने वाली है। जिसमे कियारा शॉर्ट ड्रेस में नजर आएगी, ऐसा तस्वीर देखकर पता लगाया जा सकता है।

गाना होने वाला है कमाल का

वॉर 2 का फर्स्ट सॉन्ग में शानदार साउंडट्रैक होने वाला है। जिसमे दिल छू लेने वाली अरिजित सिंह की होगी है। जबकि गाने में साउंडट्रैक अनुभवी प्रीतम का होने वाला है। जिन्होंने कई गानों को खास बनाया है। जबकि कई हिट गानों में शानदार लिरिक्स से दिल जीतने वाले अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे है। देखना होगा, 31 जुलाई को ये गाना लोगों को कितना पसंद आता है।

14 अगस्त को होगी महा टक्कर

ये फिल्म रजनीकान्त की कुली के साथ टक्कर लेने के लिए तैयार है। दोनों ही निर्माता को अपनी फिल्मों पर विश्वास है। लेकिन देखना होगा, दर्शक ज्यादा किस तरफ आकर्षित होते है। बताते चले वॉर 2 पर लागत लगभग 400 करोड़ की आई है। जिसका उत्पादन यश राज फिल्म्स, निर्देशित अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, और आशुतोष राणा भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment