Raid 2 Star Cast fees: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 मई को रिलीज होने वाली है। फिल्म सस्पेंस से भरी होने वाली है जिसमे पहले से ज्यादा इसकी कहानी और ज्यादा रोमांचक होंगी, क्योकि ये फिल्म अपनी कहानी की बजह से ही दर्शको के बीच मे ज्यादा हाइटलाइट है जिसका बजट मात्र 48 करोड़ का है जिससे स्टार कास्ट फीस भी ज्यादा नहीं है आइए जानते है रेड 2 अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर को कितनी फीस मिली है।
Table of Contents
Raid 2 Star Cast fees
अजय देवगन की रेड कुछ दिनों मे रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है जिसका क्लैश अब संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ के साथ होने वाला हैं। जी हा कल एक बड़ा अपडेट आया है कि, संजय दत्त अब अपनी फिल्म को अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 के साथ रिलीज नहीं करने वाले है। बल्कि उनकी फिल्म 1 मई को रेड 2 के साथ होने वाली है।
जिससे थोड़ा नुकसान होने वाला है। लेकिन अजय देवगन की रेड 2 का बजट इस बार ज्यादा नहीं है, जी हा जहा सिंघम एक बिग बजट फिल्म थी जिसकी लागत 300 करोड़ बताई गई थी जिसमे उन्हों ने रेड 2 से ज्यादा फीस वसूली थी लेकिन रेड 2 मे एक्टर ने ज्यादा फीस चार्ज नहीं है। आइए जानते है Raid 2 Star Cast Fees के बारें मे
अजय देवगन
क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 जो रेड का सीक्वल है जिसकी अगली कड़ी देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे है। ऐसे मे इंटरनेट पर सुर्खिया बटोर रही रेड 2 जिसकी स्टार कास्ट फीस जानने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। ऐसे मे रेड 2 मे प्रमुख रोल मे नजर आए कलाकारो की फीस की बात करें तो,
सबसे पहले हम लीड एक्टर अजय देवगन की बात का लेते है जो फिर से अमय पटनायक के रोल ने नजर आएंगे जिन्हें फिल्म आईआरएस अधिकारी का रोल निभाने के लिए उन्हों ने ज्यादा फीस चार्ज नहीं की है जिससे फिल्म का का बजट ज्यादा न हो, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कुल 20 करोड़ रुपये चार्ज किए है। जिससे इसका बजट महज 48 करोड़ रुपये का रहा है।

रेतेश देशमुख
अगर बात करें दादा मनोहर की यानि रितेश देशमुख की जो फिल्म मे खलनायक की भिमिका मे है जो फिल्म मे एक पावरफुल नेते एक रोल मे नजर आने वाले है इनकी फीस की बात करें तो, इन्हें इस किरदार के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस मिली है।

वाणी कुमार
तो वही बात करें, फ़ीमेल लीड रोल मे इस बार नजर आई वाणी कपूर जिन्हों ने इलियाना डीक्रूज को रिप्लेस किया है। फिल्म मे एक्ट्रेस अजय देवगन की पत्नी के रोल मे है रिपोर्ट के अनुसार वाणी कपूर को कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है
बता दे कि, भूषण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। जबकि 4 लेखको ने मिलकर इसकी कहानी को लिखा है। फ़िहलाल इस बार देखना होंगा पहले पार्ट की तरह इसका सेकंड पार्ट भी क्या दर्शको का दिल जीत पाएंगा। लग तो ऐसा ही रहा है फिल्म ने माहौल तो पॉज़िटिव बना रखा है। क्योकि ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला है।
ये भी पढ़े…