Sikandar Box Office Collection Day 18: सिकंदर पड़ी सुस्त, जाट के सामने कर पर रही इतनी कमाई

Sikandar Box Office Collection Day 18: सलमान खान की सिकंदर जिसकी कमाई को देखकर लग रहा है शायद ये अपने बजट भी रिकवर ने करे जी हा इसकी हालत और अब और ज्यादा बिगड़ चुकी है जिससे अनुमान लगाए जा रहा सिकंदर के लिए भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर लागत वशूल ना इसके लिए चूनौतीपूर्ण होते दिख रहा है जिसका संकेत इसकी बर्तमान कमाई को देखकर लगाया जा रहा है।

जो हर रोज घटती जा रही है। जी हा दरअसल सिकंदर जिसे रिलीज हुए 17 दिनों हो चुके आज इसका 18 वां दिन है। और आज की जो रिपोर्ट आ रही है उससे लग रहा है सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर कमबैक होना मुश्किल है क्योकि इसकी लाखो मे नीचे स्तर पर आ चुकी है आइए जानते Sikandar Day 18 Collection के बारें मे।

Sikandar Box Office Collection

एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर जिसमे रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ नजर आई है। जिन्हें ऑन स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी उताबले थे। इसी लिए भी क्योकि इसे ईद जसे बड़े मौके पर रिलीज किया जाना था। जिससे दर्शको के लिए ये फिल्म फेवरेट हो चुकी थी। जिससे कयास लगाया जा रहा थे कि, सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड क्रिएट करेंगी लेकिन जब रिलीज हुई तो, सिकंदर ने कुछ कलेक्शन नहीं किया है तो वही अब जाट के सामने अ चुकी है। जिसकी बजह से सिकंदर के कलेक्शन काफी कम आ रहे है।

जी हा दरअसल कल सिकंदर का 17 वां दिन जिसके कलेक्शन सामने आए है। जो न केवल कम है बल्कि कल की कमाई मे संकेत दिया है कि, आगे सिकंदर क्या कमाल करने वाली दरअसल सेकनिल्क के अनुसार कल 17 वे दिन का का कलेक्शन महज 25 लाख रुपये का रहा है जो 16 वे दिन से भी कम है। ऐसे मे इसकी टोटल कमाई पहले हफ्ते की 17.55 करोड़ की रही थी जिसके बाद सेकंड वीक से 17.55 करोड़ रुपये तीसर हफ्ते के 16 वे दिन 29 लाख और कल 17 वे दिन 25 लाख रुपये ऐसे मे सिकंदर ने 17 दिनों से टोटल कमाई 109.64 करोड़ रूपये की हो चुकी है।

Sikandar Box Office Collection Day 18

आज इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का 17 वां दिन ऐसे मे आज के शुरुआत से सिकंदर के जो आंकड़े आ रहे है। वो साधारण है। जी हा आज 18 वे दिन सिकंदर 25 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। जिससे अब लग रहा है सिकंदर के लिए फिर से 1 करोड़ के आंकड़े को टच करना काफी मुश्किल हैं। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार रात 8 बजे तक सिकंदर ने आज 18 वे दिन 0.13 करोड़ की कमाई कर ली हैं ।

Sikandar Box Office Collection Day 18
Sikandar Box Office Collection Day 18

Sikandar Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 90.25 करोड़ रुपये
Week17.55 करोड़ रुपये
Day 13 0.3 करोड़ रुपये
Day 14 0.4 करोड़ रुपये
Day 15 0.6 करोड़ रुपये
Day 16 0.25 करोड़ रुपये
Day 17 0.25 करोड़ रुपये
Day 180.16 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 109.76 करोड़ रुपये

बता दे कि, सिकंदर के लिए आने वाले दिन इसकी कमाई के हिसाब से काफी मुश्किल होने वाले है दरअसल 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की केसरी 2 रिलीज हो रही ये फिल्म रिलीज होते ही इसकी कमाई फिर से एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिलेंगा

Sikandar Box Office Collection Worldwide

लगभग 200 करोड़ से बनी सिकंदर ने सेकनिल्क के अनुसार इसकी ओवरसीज कमाई 53.4 करोड़ रुपये को मिलाकार इसका ववर्ल्डवाइड कलेक्शन 183 करोड़ का हो चुका हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 184 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये ही पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment