Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: सैयारा के बाद यदि कोई फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। तो वो पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ है। कम बजट से ये एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जिसका कलेक्शन वर्किंग डेज में भी शानदार देखने के को मिला है। दरअसल संडे के बाद सोमवार की कमाई आ चुकी है। चलिए जानते है mahavatar narsimha Day 4 Collection कितना किया है।
Mahavatar Narsimha Collection डे 4 पर भी तगड़ी कमाई
राक्षस हिरण्यकश्यप और बालक प्रह्लाद की कहानी लोग कई बार छोटे पर्दे पर देख चुके है, किन्तु उसके बाद भी सिनेमा प्रेमियों को ये फिल्म बड़े पर्दे बेहद पसंद आ रही है। जो निर्माता के लिए अच्छा संकेत है क्योकि निर्माता की तरफ से पहले ही महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिसमे भगवान बिष्णु के दस अवतारों को बड़े पर्दे पर अगले दस साल तक दिखाया जाएगा, जिसकी धमाकेदार शुरुआत 2025 में हो चुकी है। दरअसल महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर एनिमेटेड फिल्म के बावजूद वर्किंग डे में धमाल मचा रही है।
पहले दिन उम्मीदों से अधिक तो वही वर्किंग डेज में अनएक्सपेक्टेड कमाई करके 4 करोड़ की फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली है। जिससे इसका कलेक्शन 14 करोड़ के पार पहुंच चुका है। चलिए जानते है कमाई
Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4
पहले दिन 1 करोड़ से ज्यादा 1.40 करोड़ की कमाई की थी। जबकि दूसरे और तीसरे दिन इसका कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया था। जिससे इसकी कमाई 11 करोड़ के पार चली गई थी किन्तु कल मंडे था। जिससे लगा कि, महावतार नरसिम्हा की कमाई में भारी ड्रॉप आ सकता है। किन्तु सोमवार को शनिवार से ज्यादा 3 करोड़ 60 लाख की कमाई की है। जिससे तरण आदर्श के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने 4 दिनों से 14.70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।

डे वाइज़ कमाई
Day | Indian Net Collection |
Day | 1.40 करोड़ रुपये |
Day | 3.20 करोड़ रुपये |
Day | 6.50 करोड़ रुपये |
Day | 3.60 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 14.70 करोड़ रुपये |
अगले दस साल तक होगी फिल्में रिलीज
बता दे कि, भगवान बिष्णु के दस अवतार को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत की है। इस यूनिवर्स की अगली किस्त महावतार परशुराम 2027 में रिलीज होगी, जिसके बाद रघुनन्दन, द्वारकाधीश, गोकुलानंद, कल्कि पार्ट 1 और पार्ट 2 ये फिल्में 2037 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फ़िहलाल महावतार नरसिम्हा जहा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर कमाई कर रही है। ऐसे में देखना होगा आगामी प्रोजेक्ट होम्बले फिल्म्स के कैसे होने वाले है। देखना दिलचप्स होगा।
Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े तरण आदर्श के मुताबिक है। ध्यान दे आंकड़े Utsuk Khabar द्वारा जारी नहीं किए गए है। फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 11: सैयारा धुआंधार कमाई जारी, कर दिया 350 करोड़ को पार
- Mahavatar Narsimha Budget: रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही महावतार नरसिम्हा जानिए बजट
- Avatar 3 Official Trailer: फायनली अवतार 3 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।