Thamma Box Office Collection: जैसा सोचा जा रहा था कि, आयुष्मान खुराना और राश्मिका मंदाना की फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिलेगी, किन्तु ये फिल्म उससे चार कदम आगे निकली इतना ही नहीं फिल्म का पहला दिन टिकट खिड़की पर इतना क्रेज देखने को मिला जिससे कुछ समय पहले रिलीज हुई 500 करोड़ी फिल्म सैयारा के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है चलिए जानते है रिपोर्ट
Thamma ने सैयारा का तोड़ रिकॉर्ड
आदित्य सरपोतदार की निर्देशित फिल्म ने पहले दिन कमाल कर दिया है। दर्शकों की और से थामा के लिए न केवल पहले दिन सिनेमाघरों में भीड़ नजर आई बल्कि इसे जबरदस्त रिव्यू भी मिले है। ऐसे में जहा दर्शक इस फिल्म के लिए रिलीज से पहले काफी एक्साइटेड थे। किन्तु अब अन्य सिनेमा प्रेमी भी इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हो चुके है। फ़िहलाल कल आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म का पहला दिन था। जिसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिली है।
जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा भी इसके सामने फीकी पड़ी। साथ ही ओपनिंग डे की कमाई इतनी ताबड़ तोड़ रही है कि, इसने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। तो बही बॉलीवुड की अन्य फिल्में भी इससे पीछे हो चुकी है। आइए जानते कमाई की रिपोर्ट
Thamma Collection- पहले दिन मिली थामा को मिली तगड़ी ओपनिंग

दरअसल कल बड़ी दिवाली के एक दिन बाद थामा को रिलीज किया गया था। जहा इसने मौजूदा फिल्म कांतारा चैप्टर 1 डबल कलेक्शन क्या है। इसके अलाबा एक साथ रिलीज हुई सेकनिल्क के अनुसार एक दिवाने की दीवानियत से तीन गुना अधिक बिजनेस किया है। ये कलेक्शन 24 करोड़ का रहा है जो सैयारा के पहले दिन 21.5 करोड़ से ज्यादा है हालांकि हाउसफुल 5 के भी 24 करोड़ के कलेक्शन रहे थे।
आयुष्मान खुराना के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनिंग
थामा के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म से इतिहास रच दिया है उनकी ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है इससे पहले फर्स्ट नंबर पर ड्रीम गर्ल 2 थी जिसका कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 10 से 11 करोड़ के बीच था। जबकि बाला और ड्रीम गर्ल का भी पहले दिन का बिजनेस 10 से 11 करोड़ के बीच था। ऐसे में थामा एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है।
बता दे कि, मुख्य किरदार में नजर आ रही रश्मिका मंदाना की हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में चौथी फिल्म है। एक्ट्रेस एनिमल, छावा और सिकंदर में काम कर चुकी है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
