Thamma Box Office Collection Day 3: बड़े त्योहार पर रिलीज होकर थामा ने धमाल मचा दिया है। सबसे बड़ी बात दर्शकों का साथ, फिल्म को सिनेमाघरों से बाहर आते लोग थामा को फुल एंटरटेनर बता रहे है। ऐसे में दो दिनों में तगड़ी कमाई के बाद आज फिर से भैया दूज पर ये हॉरर कॉमेडी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। दरअसल कल गोवर्द्धन पूजा के बाद फिर से इसे एक बड़ा हॉलिडे मिला है। आज भी छुट्टी का दिन जिसका ये फायदा उठा रही है चलिए जानते है Thamma Day 3 Collection कितना किया है।
Table of Contents
Thamma- सैयारा के बाद किया 20 करोड़ को पार
सैयारा के बाद फिर से कोई ऐसी फिल्म आई है। जिसे न केवल बम्पर शुरुआत मिली है बल्कि उम्मीदों से अधिक बिजनेस करके कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई है अगर पिछली बॉलीवुड फिल्मों का हाल देखा तो, काफी बुरा रहा है जिसमे सन ऑफ सरदार 2, परम सुंदरी, बागी 4, SSKTK जैसी अन्य नई बॉलीवुड फिल्मे है जिनकी कमाई निराशाजनक रही है। किन्तु सैयारा के बाद इसने पहले दिन 20 करोड़ को पार करके अभी से ही बड़ी कामयाबी के संकेत दे दिए है।
कल भी गोवर्द्धन पूजा वाले दिन की शानदार कमाई
क्योकि थामा समीक्षकों के साथ-साथ लोगों को भी लुभाने में कामयाब रही है। जिससे सफलता को लेकर उम्मीदों और बढ़ चुकी है। ऐसे में पहले दिन के बाद भी कल भी थामा का दबदबा देखने को मिला, जिससे नेट कमाई 40 करोड़ के पार जा जा चुकी है। दरअसल कल सेकनिल्क के अनुसार थामा का सेकंड डे था जहा कमाई 18.6 करोड़ की रही है। जो पहले की तुलना में 5.4 करोड़ भले ही कम रहे हो किन्तु ये भी मोटी आंकड़े है
Thamma Box Office Collection Day 3

दिवाली और गोवर्द्धन पूजा के बाद आज फिर से इस फिल्म के लिए कमाई के लिहाज से बड़ा दिन है। जिसकी शुरुआत भी शानदार अंदाज हो चुकी है। दरअसल पिछले 2 दिनों की तरह आज भी इसे सिनेमा प्रेमियो का भरपूर साथ मिल रहा है। ऑक्यूपेंशी कमाल की है। छुट्टी का दिन है जिससे थामा का तीसरे दिन का कलेक्शन भी 9 से 11 करोड़ को टच करने वाला है। थामा ने तीसरे दिन 13 करोड़ की कमाई की।
| डे | इंडियन नेट कलेक्शन |
| डे 1 | 24 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 18.6 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 13 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 55.60 करोड़ रुपये |
बजट है काफी ज्यादा है
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म को काफी बड़े बजट के साथ बनाया है। इस यूनिवर्स की अभी तक 5 फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इन सभी की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता ने छटी किस्त और बड़े पैमाने पर बनाया है। जिसके प्रोमोशन में ही बजट का के बड़ा हिस्सा है। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान की थामा की लागत है अनुमानित 145 करोड़ बताई जा रही है।
ये भी पढ़े… Ek Deewana Ki Deewaniyat Budget: पहले दिन के कलेक्शन से बजट के करीब आई ‘एक दीवाने की दीवानियत’
ये बजट काफी अधिक है। किन्तु कमाई भी थामा अपने बजट के अनुसार कर रही है। लेकिन फिर भी सभी की नजरें थामा के वर्किंग डेज पर टिकी हुई है देखना दिलचप्स होगा, क्या थामा कामकाज वाले दिनों में भी इस तरह कमाल दिखा पाएगी।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित थामा के 3 दिनों का कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
