Thamma Box Office Collection Day 8: आज 100 करोड़ के पार कर रही थामा, सनी-अक्षय की फिल्म को चटा चुकी धूल

Thamma Box Office Collection Day 8: आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फिल्म अभी में ही चल रही है किन्तु इसने रिकॉर्ड बनाते हुए ये महज 8 दिनों के अंदर 100 के आंकड़ो को पार कर रही है। दरअसल नॉन हॉलिडे में भी थामा की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत है जिससे आज ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले रही है। आज 8वां दिन है चलिए जानते है Thamma Day 8 Collection की रिपोर्ट के बारें में।

आज 100 करोड़ को कर रही पार

मैडॉक फिल्म्स की थामा जिसकी हॉरर कॉमेडी और रोमांटिक कहानी लोगों को काफी पसंद आई है। ऐसे में फिर से मैडॉक फिल्म्स लोगों के दिल जीतने में कामयाब रहा है। इससे पहले उनकी परम सुंदरी, स्काई फोर्स को भी दर्शकों का साथ मिला था। रिव्यू शानदार रहे थे। ऐसे में थामा को भी न केवल जबरदस्त रिव्यू मिले बल्कि कमाई में भी ये फिल्म निर्माता के दिल जीत रही है। जिस तरह से इसके आंकड़े रोजाना धमाकेधार आ रहे है। ये बहुत जल्द (अनुमानित 145 करोड़ बजट) को पार कर सकती है।

कल किया था इतना कलेक्शन

क्योकि कल थामा का पहला सोमवार था जहाँ इसकी वर्किंग डेज की शुरुआत बेहतर तरह से हुई है। जिसके कारण आज 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। दरअसल थामा का कल 7वां दिन था जहाँ कमाई 4.25 करोड़ की रही है। इससे पहले रविवार और संडे को थामा ने 26 करोड़ से अधिक बिजनेस किया था।

Thamma Box Office Collection Day 8

आज मंगलवार है और आज की कमाई से थामा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी। दरअसल थामा 8वें दिन बेहतर ऑक्यूपेंशी के साथ आज भी 5 करोड़ को पार करने की उम्मीदें है। आज थामा ने 8वें दिन 5.75 करोड़ की कमाई की।

डे 124 करोड़ रुपये
डे 218.6 करोड़ रुपये
डे 313 करोड़ रुपये
डे 410 करोड़ रुपये
डे 513.1 करोड़ रुपये
डे 612.6 करोड़ रुपये
डे 74.3 करोड़ रुपये
डे 85.75 करोड़ रुपये

सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म को पछाड़ा

थामा महज 7 दिनों के अंदर ही इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मे जाट और केसरी 2 को धूल चटा चुकी है। इन दोनों फिल्मी की लाइफटाइम कमाई से थामा 7 अंदर ही आगे जा पहुंची है। जो दर्शाता है आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म आने वाले दिनों में भी 150 करोड़ को जल्द पार करेगी।
दोनों फिल्मों की लाइफटाइम कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर निम्न प्राकार है…

  • जाट : 88.26 करोड़ रुपये
  • केसरी 2 92.7 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 7: जानिए पहले सोमवार को एक दीवाने की दीवानियत का कलेक्शन, पास हुई फेल

वर्ल्डवाइड कमाई पहुंची 120 करोड़ के पार

थामा ने पहले ही 100 करोड़ के आंकड़ो को दुनिया भर से पार कर लिया है। हालांकि विदेशों से थामा का अब तक का कलेक्शन साधारण रहा है। जो करीब 15 करोड़ से अधिक है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 129.5 करोड़

Note:लेख में उपलब्ध सेकनिल्क के अनुसार थामा के 8 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment