Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 45: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने 45 दिनों से कमाए इतने करोड़, जानिए हिट हुई या फ्लॉप

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 45: जॉली एलएलबी 3 को लेकर दर्शकों की रुचि खत्म होती जा रही है। हॉलिडे के दिन भी ये कुछ नहीं कर पाई है। जिसके कारण ये कोर्टड्रामा फिल्म जल्द सिनेमाघरों से बाहर हो सकती है। आइए जानते है अक्षय कुमार की Jolly LBB 3 का 45 दिनों का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।

छटे हफ्ते में कमाई हुई और कम

बॉलीवुड सुपरस्टार भले ही इस फिल्म से रिकॉर्ड बनाया हो, क्योकि उनकी 2025 में तीसरी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। किन्तु भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ के पार नहीं गई है जो, इसके लिए शुरुआत में काफी आसान दिख रहा था। लेकिन ‘थामा’ जिसके बाद ‘बाहुबली द एपिक’ की सिनेमाघरों में एंट्री होने के बाद इसके कलेक्शन और कमजोर होते गए है। ऐसे में धीमी कमाई के कारण जॉली एलएलबी 3 बड़े पर्दे जल्द हट सकती है।

क्योकि छठे वीकेंड में इसने 10 लाख को भी टच नहीं किया है। आइए जानते है जॉली एलएलबी 3 ने 45 दिनों का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 45

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 छठे हफ्ते में चल रही है। कल छठा संडे था। किन्तु छुट्टी होने के बावजूद कमाई 10 लाख से नीचे रही है। दरअसल 45वें दिन कुल 9 लाख का कारोबार किया है। बीते वीकेंड से ही ये कुल 21 लाख की ही कमाई कर सकी है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 45 दिनों से 117.19 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Jolly LLB 3 Day Wise Collection-यहाँ देखें

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
वीक 43.9 करोड़ रुपये
डे 290.25 करोड़ रुपये
डे 300.4 करोड़ रुपये
डे 310.65 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.13 करोड़ रुपये
डे 340.12 करोड़ रुपये
डे 350.1 करोड़ रुपये
डे 360.1 करोड़ रुपये
डे 370.2 करोड़ रुपये
डे 380.25 करोड़ रुपये
डे 390.06 करोड़ रुपये
डे 400.07 करोड़ रुपये
डे 410.05 करोड़ रुपये
डे 420.05 करोड़ रुपये
डे 430.03 करोड़ रुपये
डे 440.09 करोड़ रुपये
डे 450.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई117.19 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन

31 करोड़ और 50 लाख का दमदार कलेक्शन ये मूवी विदेशी बॉक्स ऑफिस पर कर गई, जिससे टोटल बिजनेस 171 करोड़ 31 लाख का चुका है।

जॉली एलएलबी 3 हिट हुई या फ्लॉप

जॉली एलएलबी 3 ओवरसीज कमाई की बजह ये फिल्म एक अच्छा मार्जन कमा चुकी है। जिससे फिल्म हो हिट कह सकते है क्योकि विकिपीडिया के अनुसार 80 करोड़ फिल्म की लागत है किन्तु भारत से ही कमाई 117 करोड़ के पार हो चुकी है। तथा दुनिया भर से 171 करोड़ अधिक है। यानि जॉली एलएलबी 3 ने बजट से दोगुना कमाई की है। जो इसे सफल फिल्म बनाता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment