The Taj Story Box Office Collection Day 4: शनिवार-रविवार कों शानदार कमाई के बाद ‘द ताज स्टोरी’ की कमाई में आई भारी गिरावट

The Taj Story Box Office Collection Day 4: परेश रावल की फिल्म ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर दमदार उछाल मारा था। जो दिखाता है कि, ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर दर्शकों की से इसे पसंद किया जा रहा है। किन्तु आज से ये फिर धीमी पड़ गई है। आज के कलेक्शन में बहुत बड़ा ड्रॉप देखा जा रहा है। जो इसे सफलता से दूर कर सकता है चलिए जानते है आज The Taj Story Day 4 Collection कितना किया है।

शनिवार-रविवार कों आया है उछाल

एक और इतिहासिक फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी और खीचा है। रिलीज से पहले तो इस फिल्म को लेकर कुछ खास चर्चा देखने को नहीं मिल रही थी किन्तु रिलीज के बाद ये फिल्म अपनी कहानी से इस समय चर्चाओं में बनी हुई है। जिससे पहले दिन खराब शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे दिन ‘द ताज स्टोरी’ की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। क्योकि कंटेन्ट आधारित फिल्म बताई जा रही है।

जिससे बीते शनिवार, रविवार को उछाल आया था। लेकिन फिर से बड़ा ड्रॉप आ चुका है। जो इसे फ्लॉप की और दखेल सकता है। दरअसल ओपनिंग डे का कारोबार 1 करोड़ का था। शनिवार को 100 प्रतिशत से बढ़त लेते हुए इसने 2 करोड़ रुपये जुटाए थे। तथा रविवार को भी मजबूत ऑक्योपेंशी देखी गई थी। जिससे कमाई 5 करोड़ तक पहुंची

The Taj Story Box Office Collection Day 4

आज की ऑक्यूपेंशी जो बता रही है द ताज स्टोरी के कलेक्शन लाखों में आने वाले है। दरअसल फिल्म के लिए आज वर्किंग डे है। दर्शकों की भीड़ कम ही नजर आ रही है। जिससे आज फिर से लाखों में कलेक्शन रहने वाले है। द ताज स्टोरी ने चौथे दिन 1.06 करोड़ की कमाई की।

डे 11 करोड़ रुपये
डे 22 करोड़ रुपये
डे 32.75 करोड़ रुपये
डे 41.06 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13: 100 की तरफ बढ़ी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आज संडे को कर रही शानदार प्रदर्शन

फिल्म के बारें में आधिक जानकारी

फिल्म में परेश रावल का किरदार ताजमहल कों लेकर कई सवाल उठाता है। जिसको लेकर रिलीज के बाद ही कई लोगों फिल्म की आलोचना भी कर रहे है। हालांकि कई दर्शकों ‘द ताज स्टोरी’ पसंद भी आ रही है। एक्टर इसमे विष्णु दास बने है। इस फिल्म में उनका साथ ‘जाकिर हुसैन’ ने दिया है। साथ ही नामित दास और स्नेहा वाघ भी अहम रोल में है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment