Bhool Bhulaiyaa 4 Update: अक्षय कुमार और कर्तिका आर्यन आएगे एक साथ नजर? अनीस बज्मी ने दिया ताजा आपडेट

Bhool Bhulaiyaa 4 Update: सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘भूल भूलैया’ जिसके पिछले 2 सीक्वल में कार्तिक आर्यन नजर आए थे। ऐसे में इसका चौथा सीक्वल बनाया जा रहा है। जिसको लेकर निर्देशक अनीश बज्मी ने फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक अपडेट दिया है आइए जानते है

Bhool Bhulaiyaa 4 में अक्षय कुमार को लेकर डायरेक्टर ने दी जानकारी

कॉमेडी फ्रेंचाइजी भूल भुलैया जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है। खास कर लोगों को इसकी डराबनी कहानी काफी पसंद आती है। जिसमे कलाकारों की शानदार कॉमिक टाइमिंग भी रहती है। इस फ्रेंचाइजी की 3 किस्त आ चुकी है। और तीनों ने हो बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। अब फैंस इसके चौथे पार्ट को लेकर काफी समय से एक्साइटेड है। नेक्स्ट पार्ट में क्या अक्षय कुमार नजर आएगे, इसको लेकर अनीस बज्मी ने एक ताजा अपडेट दिया है।

भूल भुलैया 4 को लेकर अनीज बज्मी का अपडेट

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहाँ, अभी फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है हमने इस फ्रेंचाइजी का दूसरा और तीसरा सीक्वल बनाया है। तो हम इसका चौथा पार्ट भी जरूर बनाएगे। अभी चर्चा चल रही है किन्तु अभी भूल भुलैया 4 को लेकर कोई काम शुरू नहीं किया गया है। कार्तिक ने इस फिल्म से जबरदस्त पहचान बनाई है जिससे वे इस फिल्म का हिस्सा होगे।

ये भी पढ़े… The Taj Story Budget: द ताज स्टोरी हिट हुई या फ्लॉप, जानिए कितने बजट से बनी है फिल्म

अक्षय कुमार दिख सकते है कार्तिक आर्यन के साथ

इस चौथी किस्त में अक्षय कुमार की एंट्री पर उन्होंने कहाँ, ये अच्छा विचार है हमने इस बात की है। निर्माता से फिल्म में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन खान को लेकर चर्चा भी की गई थी। एक पीले और दूसरे काले कपड़ों में एक साथ ये दो कलाकार खूब जमेंगे।

ये भी पढ़े… Baahubali The Epic Box Office Collection Day 5: 10 साल पुरानी बाहुबली द एपिक की कमाई में आई गिरावट जानिए प्रभास की फिल्म हिट हो पाई फ्लॉप

2007 में इस सफल फ्रेंचाइजी की शुरुआत

जानकारी के लिए बता दे कि, 2007 में अक्षय कुमार के द्वारा इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आज भी दर्शक इसके तीनों किस्त में सबसे ज्यादा ‘भूल भुलैया 1’ को पसंद करते है। जिसमे अक्षय की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग साथ ही विद्या बालन की एक्टिंग की चर्चा आज भी होती है। ऐसे में इसके दूसरी किस्त 2022 में आई थी तो वही 2024 में तीसरी किस्त आई थी। इन दोनों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। दोनों ही फिल्में बड़ी हिट रही थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment