The Taj Story Budget: द ताज स्टोरी हिट हुई या फ्लॉप, जानिए कितने बजट से बनी है फिल्म

The Taj Story Budget: इस समय बाहुबली द एपिक के साथ-साथ परेश रावल की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अपनी काहनी की बजह से सुर्खियों में है। इतनी ही नहीं ये फिल्म दर्शकों को भो टिकट घर की और खीच रही है। कल ग्रोथ कलेक्शन में ग्रोथ आया है किन्तु जिस रफ्तार के साथ परेश रावल की ये फिल्म दोड़ रही है क्या ये अपनी लागत को वसूल कर हिट हो पाएगी, चलिए जानते है आखिर The Taj Story का Budget कितना है।

The Taj Story Budget के बारें में

परेश रावल की प्रोपगैंडा फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जिसमे अनुभवी एक्टर ताजमहल बनने का खुलासा कर रहे है। दर्शकों की और से इसमे दिखाई गई कहानी काफी पसंद आई है। हालांकि विवादास्पद सवालों की बजह ये फिल्म कुछ लोगों को पसंद नहीं आई है। आलोचकों की और से भी इसे नकारात्मक समीक्षा मिली है। परंतु उसके बाद भी ‘द ताज स्टोरी’ लोगों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने में करने में कामयाब हो रही है। बीते 2 दिनों में कमाई में बढ़त देखी गई है।

The Taj Story का Budget कितना है?

सीए सुरेश द्वारा उत्पादित इस फिल्म में परेश रावल के अलाबा कोई बड़ा स्टार नहीं है। साथ है निर्माता ने ‘द ताज स्टोरी’ का प्रमोशन में भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए है। जिससे लागत ज्यादा नहीं आई है। दरअसल खबरों के अनुसार परेश रावल की इस फिल्म पर लागत महज 25 करोड़ की आई है।

ये भी पढ़े… Haq Movie Review In Hindi: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का आया फर्स्ट रिव्यू जानिए कैसा रहा

The Taj Story हिट हुई या फ्लॉप

तीन दिन ‘द ताज स्टोरी’ ने सिनेमाघरों में बिताए है। जहां इसे दर्शकों का साथ तो मिला है। किन्तु कमाई इतनी ज्यादा नहीं जिससे कहा जा सके परेश रावल की ये फिल्म हिट हो चुकी है। ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म अपनी लागत के आसपास भी नहीं है।

दरअसल सेकनिल्क के अनुसार तीन दिनों का घरेलू बिजनेस ‘द स्टोरी ताज’ का लगभग 5 करोड़ का रहा है। बजट 25 करोड़ भी माने तो ये फिल्म अभी अपनी लागत का अभी तक 25 प्रतिशत भी वसूल नहीं कर पाई है। हालांकि देखना होगा आगामी दिनों में ‘द ताज स्टोरी’ अपनी इस लागत को वसूल कर हिट हो पाएगी नहीं।

फिल्म के बारें में

  • मुख्य स्टार कास्ट: परेश रावल, अमृता खानिविलकर, स्नेहा वाघ, जाकिर हुसैन, नामित दास अन्य
  • डायरेक्टर: तुषार अमरीश गोयल
  • प्रोड्यूसर: सीए सुरेश झा
  • रन टाइम: 165 मिनट
  • रिलीज़: 31 अक्टूबर 2025
Sharing Is Caring:

Leave a Comment