Nadaaniyan Movie Review in Hindi: पिछले कई समय से सैफ अली खान के बेटे इब्रहीम अली खान और श्री देवी की बेटी खुशी कपूर की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्सुख थे। ऐसे आप इसे आज से ओटीटी पर देख सकते है जी हा आज उनकी फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज हो चुकी हैं। और रिलीज होते लोगे के रिव्यूज सामने आ चुके हैं।
Table of Contents
Nadaaniyan Movie Review in Hindi
हिन्दी सिनेमा मे इस साल कई स्टार किड्स ने अपने करियर के शुरुआत कर दी हैं। जिसमे कई एक्टर्स शामिल हैं। जिनमे से कुछ की एक्टिंग को सराहा गया है तो वही कुछ स्टार किड्स को लोगों ने अभिनय सीखने को कहा है। फ़िहलाल जनवरी से लेकर अब तक कई नई बॉलीवुड इंडस्ट्री मे प्रवेश कर चुके हैं जिसमे अब एक और जोड़ी शामिल हो चुकी हैं। दरअसल हम बात कर रहे सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम अली खान और श्री देवी की बेटी खुशी कपूर की इन दोनों मे अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी है।
Nadaaniyan Movie Review (शुरुआती रिव्यू है शानदार)
पिछले कई दिनों से इस जोड़ो को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे जिनके अभिनय को आप आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है। दरअसल 7 मार्च को नादानियां नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई हैं और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज सामने आने शुरू हो चुके है। इब्राहीम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग साथ ही निर्देशन को लेकर लोगो की तरफ से शुरुआती तौर पर ठीक ठाक रिव्यूज आए है।

Nadaaniyan Movie Review ट्वीटर से आ रहा पॉज़िटिव रिस्पांस
नादानियां फिल्म को देखने के बाद लोग अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं ट्वीटर पर ‘बॉलीवुड टॉकीज’ ने इब्राहीम और खुसी के अभिनय की तारीफ की हैं। दोनों की केमिस्ट्री को को अच्छा बताया है इसने फिल्म को 5 से 3 स्टार दिए है। तो वही ‘योटेनमेंट’ नाम के ट्वीटर हैंडल ने नादानियां क 5 मे से साड़ें तीन स्टार की रेटिंग देते हुए फिल्म सबसे बेहतरीन टीन ड्रामा बताया है। इस फिल्म को ज्यादा तर पॉज़िटिव रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा हर कोई नादानियां की कहानी को इंटरटेन बता रहा हैं।
नादानियां की स्टार कास्ट क्या है
बता दे कि, ये फिल्म किशोर रोमांटिक कहानी को दर्शाती हैं। जिसके लीड मे इब्राहीम अली खान अर्जुन मेहता के रोल मे तो वही खुशी कपूर पिया जयसिंह के रोल मे इसके अलाबा सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी नजर आए है जिन्हों ने खुसी के माता पिता की भूमिका निभाई है इनके अलाबा दिया मिर्जा, जुगल हंसराज अर्चना पूरन सिंह नजर आई हैं।
नादानियां को मशहूर निर्माता-निर्देशक कारण जौहर ने प्रोड्यूस किया हैं। तो वही शौना गौतम द्वारा निर्देशित है जिसे धार्मिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसमे सचिन-जिगर ने म्यूजिक दिया है। बता दे कि, नादानियां का रन टाइम 119 मिनट हैं। फ़िहलाल देखते है ये ओटीटी पर आने वाले दिनों मे कैसे प्रदर्शन करेंगी।
लवयापा थी पहली फिल्म
जानकारी के लिए बता दे कि, खुसी कपूर ने बड़े पर्दे पर ‘लवयापा’ फिल्म से डेब्यू किया था उनकी इस फिल्म को पिछले महीने 7 फरवरी को रिलीज किया गया हैं। उसमे उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान थे। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाफ नहीं छोड़ सकी।
- Chhaava Box Office Collection Day 22: छावा आज कर रही 500 करोड़ के आंकड़े को पार
- अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ की रिलीज डेट साई सामने
- Holi Song Pawan Singh: चिपक-चिपक के खेल रहे पवन सिंह होली, नए गाने ने मचाया धामल
- कसके पकड़ कर Khesari Lal Yadav ने लगाया गुलाल, रोमांटिक गाने ने बना दिया रिकॉर्ड