Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: कई समय से दर्शक अजीत कुमार की आगामी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर काफी एक्साइटेड नंजर आ रहे थे जिसे फायनली कल सनी देओल की जाट के समाने भारत और विदेशो मे रिलीज कर दिया गया है। जहा से दर्शको का भरपूर साथ मिला है ऐसे फिल्म मे अजीत कुमार की न केवल अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता बल्कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आउटस्टैंडिंग कलेक्शन करने मे कामयाब रही है।
जी हा ‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिली है जो सनी देओल की जाट से कही ज्यादा लेकिन आज तो इसका कहर देखना को मिल रहा है जी हा आज ‘गुड बैड अग्ली’ का दूसरा दिन है जिसके शुरुआती आंकड़े शानदार देखने को मिल रहे है आइए जानते है Good Bad Ugly Day 2 Collection के बारें मे।
Table of Contents
Good Bad Ugly Box Office Collection
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार जिनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ के लिए उनके फैंस को बेसब्री से इंतेजार था जिसे कल जाट के साथ मे 10 अप्रैल को भारत समेत ओवरसीज मे रिलीज कर दिया है। ये एक्शन से भरी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे अजीत कुमार एक्शन लीड मे एक्शन अवतार के साथ नजर आए है। जिसमे उनका साथ दिया है तृषा कृष्णन, प्रभु, सुनील और टीनू आनंद जैसे अनुभवी कलाकार नजर आए है। तो वही कैमियों के रूप मे बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ भी नंजर आए है। जिसका निर्देशन आदिक रविचंद्रन द्वार किया गया है जिसे जनता पसंद कर रहे है।
जी हा ‘गुड बैड अग्ली’ को न केवल जनता ने अपने सुपरस्टार की प्रशंसा बल्कि इसके डायरेक्शन की तारीफ कर रहे है। इसे दर्शको का पॉज़िटिव रिस्पांस मिला है ऐसे मे अजीत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई कर रही हैं। जिसकी बजह अजीत भी जिन्हें देखने के लिए फैंस काफी समय इंतेजार का रहे थे। इस फिल्म का पहले से ही दर्शको के बीच मे दमदार हाइप बनी हुई थी ऐसे मे जब अब ‘गुड बैड अग्ली’ रिलीज हुई तो ऑडीयंस के बीच मे क्रेज देखना को मिला। जिसकी कारण ये कमाई के तौर पर धमाल मचा रही है।
पहले दिन सनी देओल की जाट को पछाड़ा
दरअसल कल तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का पहला दिन था जिसके कलेक्शन धासू रहे है जिसने सनी देओल की जाट से कही ज्यादा कलेक्शन किया है। जी हा सेकनिल्क के अनुसार इस तमिल फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन तमिल भाषा मे नेट पर 28.15 करोड़ रुपये का रहा है और तेलुगु से 1.1 करोड़ तो वही जाट का कुल 9.50 करोड़ रुपये का रहा है जो जाट से ज्यादा है साथ ही अजीत कुमार की ये फिल्म उनके करियर की टॉप 5 हाईएस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट मे शामिल हो गई है जिन्होंने भारत से 20 करोड़ से ज्यादा और 30 करोड़ से नीचा का कलेक्शन किया है।
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2
तो वही आज इसका दूसरा दिन है। ऐसे मे जहा कहा जाता है साउथ की फिल्में पहले दिन जहा ताबड़ तोड़ कमाई करती लेकिन ये फिल्म सेकंड पर भी जबरदस्त कमाई के संकेत दे रही है अजीत कुमार की ये एक्शन कॉमेडी फिल्म भारत से 20 करोड़ को टच करने वाली है। जो शानदार है तो वही सेकनिल्क के अनुसार 8 बजे तक ‘गुड बैड अग्ली’ ने आज दूसरे दिन 8.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 29.25 करोड़ रुपये |
Day 2 (आज) | 8.03 करोड़ रुपये (8 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है |
आपको बताते चले ‘गुड बैड अग्ली’ का बजट 270 और 300 करोड़ के बीच मे हैं ऐसे मे कमाई के लिहाज से ये फर्स्ट वीकेंड फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2 Worldwide
इसके ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध नहीं है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | उपलब्ध नहीं है |
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।
ये भी पढ़े…