Bhagam Bhag 2 Release Date: साल 2006 में रिलीज हुई ‘भागम भाग’ (Bhagam Bhag 2) जिसने अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग की बजह ऑडीयंस के दिल जीत लिए थे। इसमे हमे अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल नजर जिनकी तिगड़ी ने फिल्म को सफल बना दिया था। लेकिन अब इस आइकॉनिक फिल्म का सीक्वल बनना जा रहा हैं।
Table of Contents
भागम भाग 2 बना रहे अक्षय कुमार
साल 2024 में कॉमेडी फिल्मों के दव दवा रहा है। जिन्हों ने अपनी कमाई से फिल्म मेकर्स ओ हैरान कर दिया है। इस साल रिलीज हुई स्त्री 2 ने तो पूरा कमाई का पलड़ा ही बदल दिया जहा पहले कॉमेडी फिल्में ठीक ठाक कमाई करो थी, लेकिन स्त्री 2 ने तो 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हिन्दी से करके एक नया इतिहास रच के बता दिया की सिर्फ एक्शन फिल्में ही नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों को भी अच्छी तरह से बनाया जाए तो, इतिहासिक कमाई करने से उसे कोई नहीं रोक सकता है।
अब मेकर्स दर्शको की तगड़ी मांग के कारण कॉमेडी फिल्मों की तरफ ज्यादा रुचि देखा रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार की साल 2006 की सुपरहिट फिल्म ‘भागम भाग’ जिसका अब सीक्वल बनाया जाएंगा। जी हा रिपोर्ट के अनुसार ‘भागम भाग’ का दूसरा पार्ट के सीक्वल के लिए संकेत मिल गए है।
अक्षय कुमार कर रहे हैं भागम भाग के सीक्वल का प्लान
दोस्तों पिंकविला के अनुसार, कॉमेडी फ्रेंचाइजी की बढ़ती डिमांड के कारण, अक्षय कुमार भागम भाग बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसमे गोविंदा और परेश रावल भी साथ होंगे। सूत्र के अनुसार, भागम भाग के राइट्स सरिता अस्विन ने खरीद लिए हैं। ऐसे में वे इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। जिसमे अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे, बता दे की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की हेरा फेरी, और भागम भाग के तो पहले फ्रेंचाइजी राइट्स खरीद लिए गए हैं। तो वही अन्य उनकी कॉमेडी फिल्म के राइट्स के लिए बात चल रही हैं।
भागम भाग की स्क्रिप्ट पर हुआ काम
अक्षय कुमार अपने साथ एक बार फिर से गोविंदा और परेश रावल के साथ नजर आएंगे, खबरों के अनुसार भागम भाग 2 की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका हैं। जी हा इसके नए आइडिया पर काम हो गया हैं। जिसमे तीनों कलाकारों के लिए उनके रोल लिए न्याय किया जाएंगा,

Bhagam Bhag 2 Release Date
अगर प्लान के तहत सब कुछ सब खुछ ठीक रहा तो, अगले साल 2025 के लास्ट में ‘भागम भाग 2’ फ्लोर्स पर होंगी। उसके अगले साल 2026 में रिलीज की जाएंगी। अभी मेकर्स इसके डायरेक्टर की तलास में हैं। भागम भाग को प्रिय दर्शन ने डायरेक्ट की थी। अब देखना होंगा की कौन डायरेक्शन की कमान संभालने वाला हैं।
जानकारी के लिए बता दे की, अक्षय के लिए साल 2025 कॉमेडी फिल्मों से भरा होंगा, जहा हाल ही ‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट हुई हैं। जिसमे कई साल बाद प्रिय दर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी 2025 एक साथ नजर आने वाली साथ ही ‘जॉली एल.एल. बी 3’ और ‘वेल कम टू द जंगल’ जैसी अन्य कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। जो अक्षय को इतिहासिक कमाई कराने का दम रखती है।
- Singham Again Box Office Collection Day 8: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 कितना रहा
- Salman Khan अपनी जान चाहते हैं तो मांगे मंदिर मे माफी, नहीं तो जान से मर देगे।
- Akshay Kumar Donation Auodhya: अक्षय कुमार ने दिया बंदरो के लिए दान
- Bhool Bhulaiyaa 4: चौथे भाग मे अक्षय कुमार आएंगे नजर मेकर्स ने दिये संकेत