Jaat Box Office Collection Day 4: जाट जिसका क्रेज आम जनता के बीच मे काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है ख़ासकर जाट समुदाय के बीच जहा इस फ़िल्म सकारात्मक रिव्यूज के साथ लोगो का शानदार सपोर्ट मिल रहा है। रोजाना सिनेमाघरों के अंदर-बाहर के वीडियो काफी वायरल हो रहे है जहा पर लोगो की काफ़ी भीड़ भाड़ देखने को मिली है. लेकिन सोचने वाली बात है इसका कलेक्शन अभी तक उतना नहीं रहा जिस तरह से इस बड़ी स्तरीय फ़िल्म का होना चाहिए।
लेकिन आज इसकी लहर देखने जी मिल रही जिसकी ये हक़दार है दरअसल जाट का आज पहला सन्डे है यानि आज सिनेमा प्रेमियों के लिए कोई काम काज वाला दिन नहीं जिसकी बजह से जाट को देखने के लिए सिनेमाघरों मे भीड़ देखन को मिल रही है आज ये पिछले तीन दिनों के मुकाबले तेजी से ग्रोथ दिखा रही है जिसकी लाइव कलेक्शन की रिपोर्ट हम नीचे बताने वाले है आइए जानते है Jaat Day 4 Collection कितना सकती है।
Table of Contents
Jaat Box Office Collection
10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट जिसमे सनी देओल और रणदीप हुड्डा की कमाल की जोड़ी देखने को मिली हैं, जिसमे ये दो कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आए है जिसमे सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा का भी फ़िल्म मे अहम रोल है इसका डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. जिसमे उन्होंने सनी देओल को पावरफुल किरदार के साथ पेश किया है जो लोगों का पसंद आया है. उनका ये किरदार इतना पसंद आया कि, लोगो थियटर मे इस फ़िल्म लुत्फ़ अपने परिवार के साथ उठाया है.
जी हा जाट को दर्शकी की तरफ से शुरुआत से ही धमाकेदार रिस्पांस मिला है लेकिन जिस तरह से इस फ़िल्म का दर्शकों के बीच मे भौकाल देखने को मिला है उसकी तुलना मे जाट ने कम कमाई रही है। हालांकि कल तीसरे दिन जाट की कमाई मे थोड़ा उछाल देखने को मिला है।
जाट की कल की कमाई
दरअसल कल शनिवार था तो वही जाट का सिनेमाघरों मे तीसरा दिन था जिसके आंकड़े आए है उसमे भले ही जाट ने अपने पिछले 2 दिनों के मुक़ाबले ज्यादा कमाई की हो लेकिन फिर भी जाट एक उत्तम कलेक्शन करने से चूकी है। जाट का पहले दिन भी लोगो का उत्साह देखने को मिला था उसके बावजूद भी ये डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं कर पाई थी परंतु रिपोर्ट के अनुसार जाट ने कल तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जो दूसरे दिन से ज्यादा है।
Jaat Box Office Collection Day 4
आज जाट अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन कर रही है जी हा आज जाट का पहला संडे है ऐसे मे छुट्टी के दिन सनी देओल के फैंस और अन्य दर्शक इस इस फिल्म को देखने के लिए भरी संख्या के साथ सिनेमाघरों का रुख करने वाले है जिसकी तैयारी हो चुकी है आज शुरुआत से ही जाट की ऑक्योपेंशी जबरदस्त दिख रही है। जो बता रही है जाट आज चौथे दिन 15 से 16 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है।
हालांकि ये आंकड़ा ज्यादा भी हो सकता है किन्तु आज RCB vs RR का का बड़ा मैच है जिसकी बजह ये मैच इसके कलेक्शन प्रभावित कर सकता है लेकिन फिल्म के प्रति दर्शको का जबरदस्त उत्साह और इसके सकारात्मक रिव्यूज दर्शको को सिनेमाघरों की और आकर्षित करेंगे, फ़िहलाल 10 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार जाट ने आज चौथे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Jaat Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 9.50 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7 करोड़ रुपये |
Day 3 | 9.75 करोड़ रुपये |
Day 4 | 14 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 40.25 करोड़ रुपये |
ये भी पढ़े... जाट की कमाई मे आई तेजी, आज 5 वे दिन कर रही इतिहासिक कमाई?
Jaat की टोटल कमाई
ऐसे मे टोटल कलेक्शन की बात करे तो, सेकनिल्क के अनुसार जाट ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट से कम 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था इसके बाद इसने शुक्रवार को कुल 7 करोड़ तो वही कल जाट ने शनिवार को फायनली डबल डिजिट के आंकड़े को टच किया है कमाए 10 करोड़ रुपये जिससे सनी देओल की Jatt Movie Collection टोटल 3 दिनों का इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 26.50 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Jaat Box Office Collection Day 4 Worldwide
वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की बात करे तो, सनी देओल की जाट ने 2 दिनों से दुनिया भर से 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन कल चौथे दिन की कमाई को मिलाकर इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 30 करोड़ के पार पहुंच चुकी है तो वही आज संडे को ये आंकड़े 50 करोड़ के पार जाने वाला है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 52.5 करोड़ रुपये |
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हम इन आंकड़े की पुष्टि नहीं करते इसमे बदलाव हो सकते है।
ये भी पढ़े…