एक्शन फिल्मों को लेकर इडियन ऑडीयंस के बीच जो क्रेज देखने को मिलता हैं। वो कमाल का होता हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली एक्शन फिल्म जिसके मेकर्स ने पहले ही बता दिया की ये फिल्म 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई करेंगी। आइए जानते हैं। कौन सी हैं वो फिल्म
Table of Contents
2 हजार करोड़ कमाएंगी फिल्म
हर साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं। जिसमे कुछ फिल्में फ्लॉप होती हैं तो, कुछ अपनी कमाई से ऐसा इतिहास बनाती हैं। जिसका रिकॉर्ड टूट पाना मुश्किल हो जाता हैं। जैसी की प्रभास की ‘बाहुबली 2’ जिसने इतिहासिक कमाई की थी। तो वही बॉलीवुड की दंगल की जिसका कलेक्शन 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बताया जाता हैं। जिसका रिकॉर्ड आज तक किसी भी इंडियन फिल्म ने नहीं तोड़ा हैं।
कंगूवा
ऐसे में दोस्तों कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म के मेकर्स ने वादा की है की हमारी फिल्म 2000 रुपए से अधिक की कमाई करेंगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं, बड़े स्त्रीय फिल्म साउथ की ‘कंगुवा’ की, जिसे कुछ दिन बाद 14 नवंबर को रिलीज किया जाना हैं। जिसे बड़े पैमाने पर वैश्विक स्तर पर रिलीज किया जाएंगा, दर्शको का इस फिल्म के लिए बेहतरीन बज बना हुआ हैं।
इसी बीच इस फिल्म के मेकर्स ज्ञानवेल राजा ने ‘कंगुवा’ की कमाई के बारें में कहा है, कंगुवा 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक कमाई दुनिया भर से करने वाली हैं। यदि ऐसा हुआ था ये, सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर तमिल सिनेमा की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन जाएंगी।
11500 स्क्रीन पर रिलीज
जानकारी के लिए बता दे की, कंगुवा फिल्म के मेकर्स ने इसे बड़े स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंगुवा को दुनिया भर से 11,500 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएंगा। जो आज तक किसी भी इंडियन फिल्म को इतनी स्क्रीन नहीं मिली हैं। ऐसे ये तो तह ये अपने ओपनिंग डे पर, उच स्त्रीय कमाई करेंगी।
बजट है 300 से 350 करोड़ तक का
इस आगामी फिल्म को बनाने में भी काफी अधिक खर्चा आया हैं। जानकारी के अनुसार कंगुवा 300 से 350 करोड़ रुपए की बीच की रकम से ये फिल्म बनी हैं।
बॉबी देओल भी मुख्य रोल में
साउथ की इस एक्शन फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आएंगे जिसमे वे एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। जिसके लीड रोल में सूर्या है जबकि बॉलीवुड से दिशा पटानी भी हैं। इसके अलाबा आराश शाह और योगी बाबू भी नजर आएंगे।
बता दे की कंगूवा को लेकर दर्शको का काफी बज बना हुआ हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका हैं। जिसे ऑडीयंस ने खूब पसंद किया हैं। कहा जा रहा है की ‘कंगूवा’ पहले ही दिन ओपनिंग डे पर धासू कमाई करने वाली हैं। फ़िहलाल इसके लिए 14 नवंबर का इंतेजार करना होंगा।
- Singham Again Box Office Collection Day 8: सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8 कितना रहा
- Salman Khan अपनी जान चाहते हैं तो मांगे मंदिर मे माफी, नहीं तो जान से मर देगे।
- Akshay Kumar Donation Auodhya: अक्षय कुमार ने दिया बंदरो के लिए दान
- Salman Khan अपनी जान चाहते हैं तो मांगे मंदिर मे माफी, नहीं तो जान से मर देगे।