गालों की लटकी खाल… फटे कपड़ो के साथ कमजोर हालत मे नजर आए कारण जौहर

Karan Johar Latest Look: कारण जौहर जो अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर काफी चर्चा मे रहते है जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है लेकिन इस बार फिल्म मेकर की हालत ऐसी नजर आ रही है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान मे पड़ गया जी हा कारण जौहर जो अपने फैशन को सुर्खियों मे रहते है इस बार भी वें काफी अलग आउटफिट मे नजर आए हैं। अब उन्हें देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा हैं वें एक बड़ी बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनका लुक को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर मजे ले रहे हैं।

Karan Johar Latest Look (फटे कपड़े के साथ नजर आए)

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर कारण जौहर जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है परंतु प्रोड्यूसर फटे हुए कपड़े के साथ दुबले पतले नजर आ रहे है जी हा दरअसल कारण जौहर को हाल मे स्पॉट किया गया हैं जहा वें अपने आउटपुट और हालत को लेकर सुर्खियों मे आ गए हैं। हर कोई पूछ रहा है की आखिर प्रोड्यूसर ने ऐसी हालत क्यो बना रखी हैं। साथ ही कुछ लोग इस पर मजे भी ले रहे है।

कारण जौहर ने पहना फटा हुआ स्वेटर

दरअसल 52 साल के प्रोड्यूसर का लुक अब वायरल हो रहा है। हाल ही मे कारण जौहर को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहा पर वें ऐसे मे लुक मे दिखाई दिए जिसे देख कर कोई हैरान मे पड़ गया, जी हा कारण जौहर का स्वेटर जगह-जगह से फट रहा था तो वही पैंट भी उनकी फटी हुई दिख रही थी। साथ ही उनका शरीर दुबला दिखाई दिया जिसको लेकर उनका सोशल मीडिया पर मज़ाक बनाया जा रहा है एक यूजर ने उनके लुक को लेकर कहा ‘देखलो भाई क्या से क्या हालत हो गई’ ये लुक इनाका इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जहा लोग अपना अपना रिक्शन दे रहे है।

कारण जौहर है बीमारी से ग्रस्त

आपको बता दे कि, पिछले कई समय से वें एक बड़ी बीमारी से जूझ रहे है दरअसल खुद कारण जौहर ने भी अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया था। उद दौरान अपनी शरीर को लेकर बताया था कि, मे ‘बॉडी डिस्मॉर्फिर्य’ नाम की एक बीमारी से जूझ रहा हूं। उन्हों ने बताया मैं तमाम कोशिश कर रहा हैं लेकिन इससे अभी तक मैंने छुटकारा नहीं पाया हैं।

कारण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

कारण जौहर 2025 मे कई फिल्में लेकर आ रहे जिसमे रोमांटिक फिल्म से लेकर एक्शन फिल्म शामिल है 2024 के शुरुआत के लास्ट मे कारण जौहर ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था जिसका नाम ‘चांद मेरा दिल’ हैं जो एक रोमांटिक फिल्म हैं इसमे लक्ष्य और अनन्या पांडे है। जिसे विवेक सोनी के डायरेक्शन मे बनाई जाएंगी तो वही हाल ही मे उनकी प्रोड्यूस फिल्म ‘केसरी 2’ की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है जिसे 18 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा इसमे भी अनन्या पांडे है जिसके लीड मे अक्षय कुमार है। साथ ही आर माधवन।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment