Kesari 2 Box Office Collection Day 27: अक्षय कुमार की केसरी 2 90 करोड़ के करीब जाने आज की कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 27: 100 करोड़ की और देख रही अक्षय कुमार की केसरी 2 चैप्टर जिसका लाइफटाइम कलेक्शन फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार 100 करोड़ से थोड़ा कम रहने वाला है लेकिन फिर भी इस मूवी का लक्ष्य 100 करोड़ रुपये के क्लब को हासिल करना जिसके लिए इस फिल्म को मजबूती के साथ सिनेमाघरों मे बने रहने होंगा, ताकि वीकेंड मे शानदार कलेक्शन कर पाए है। क्योकि वर्किंग डे मे ये कुछ खास नहीं कर पर रही आज केसरी 2 का 27 वां दिन आइए जानते है आज की रिपोर्ट

Kesari 2 Box Office Collection

शंकरन नायर के रूप मे दिल जीतने वाले है जिन्हों ने अपने किरदार को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है फिल्म मे जो उन्हें डायरेक्टर ने भूमिका दी थी उसमे अक्षय खरे उतरे उनके द्वारा निभाया गया चैलेंजिग किरदार जो रियल घटना पर आधारित है वो उन्होंने बखूबी निभाया है। ऐसे मे भली ये कमजोर कमाई के साथ आगे बड़ी है लेकिन फिल्म मे अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हुई है।

मगर इसका प्रदर्शन इस साल इनकी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से भी कम रहा है। स्काई फोर्स ने तो भी 100 करोड़ को पार कर लिया था। लेकिन केसरी 2 के लिए 100 करोड़ तक जाना मुश्किल दिख रहा है। तरण आदर्श ने इसके प्रदर्शन को देखकर बताया इसका लाइफटाइम 95 करोड़ का हो सकता है। यदि ये केसरी 2 वीकेंड मे मोटी कमाई करनी लगे तो, 100 करोड़ को भी टच कर सकती है।

Kesari 2 की टोटल कमाई

फ़िहलाल अब तक केसर 2 का कलेक्शन 90 करोड़ से कम रहा है। हालांकि 26 दिन हो चुके रिलीज हुए लेकिन शुरुआती हफ्ता का कलेक्शन 46 करोड़ से ज्यादा दूसरे वीक मे 28 करोड़ 65 तीसरे हफ्ते मे लाख 8.6 करोड़ और अब कल 26 वे दिन केसरी 2 ने 60 लाख का बिजनेस किया है जिससे केसरी 2 27 दिनों का नेट कलेक्शन 88 करोड़ रुपये का हुआ है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 27
Kesari 2 Box Office Collection Day 27

Kesari 2 Box Office Collection Day 27

आज की रिपोर्ट की बात करें तो, जिस तरह से इसकी लाइव कमाई नजर आ रही है उससे देखते हुए केसरी 2 27 वे दिन भी 60 लाख तक का कलेक्शन कर सकती है। ऐसे मे आना वाला वीकेंड इसके लिए महत्वपूर्ण होने वाला जहा केसरी 2 शानदार ग्रोथ दिखाकर 90 करोड़ को पार कर सकती है।

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.44 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई88.49 करोड़ रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 27 Worldwide

ओवरसीज से कमाई स्काई फ़्रोस से बेहतर रही है स्काई फोर्स ने जहा विदेशो से 15 करोड़ से नीचे का कलेक्शन किया था जबकि इसने अब तक 32 करोड़ से ज्यादा। जो शानदार कमाई है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन137.2 करोड़ रुपये

डिस्क्लेमर: कलेक्शन के आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते है हम इनका दावा नहीं करते, लेख मे बताए गए है कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment